कोरबा : अवैध शराब की तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार, मध्यप्रदेश निर्मित 02 पेटी गोवा ब्रांड शराब सहित 02 मोटर सायकल जप्त

कोरबा 14 अगस्त (वेदांत समाचार) पुलिस चौकी कोरबी जिला कोरबा के ग्राम छिंदिया के पास से 04 आरोपीगण के कब्जे से मध्यप्रदेश निर्मित 02 पेटी गोवा ब्रांड शराब जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली। जप्त शराब की कीमत करीब 15000 रूपये है आरोपीगण द्वारा शराब परिवहन में उपयोग किये जा रहे 02 नग मोटर सायकल भी जप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल (भा.पु.से.) को सूचना मिल रही थी कि कोरबा जिले के दूरस्थ चौकी कोरबी के आस-पास के ग्रामों में तस्करों द्वारा मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब लाकर बेचा जा रहा है। उपरोक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में पुलिस चौकी प्रभारी कोरबी को निर्देशित कर विशेष टीम का गठन किया गया था। कल दिनांक 13.08.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि शराब तस्करो द्वारा ग्राम छिंदिया के आस-पास के गावो में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब ब्रिकी हेतु लाया जा रहा है। उपरोक्त सूचना पर गठित विशेष टीम द्वारा ग्राम छिंदिया में तस्करों को पकड़ने हेतु घेराबंदी किया गया, रात्रि लगभग 01 बजे एक स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रं. सीजी 12 एपी 4078 में सवार दो व्यक्ति एवं एक बिना नबंर के मोटर सायकल पैसन प्रो में सवार 02 व्यक्ति कुल 02 पेटी गोवा ब्रांड का मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़े गये। पकड़े गए सभी चार आरोपीगण को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। मामलें में जप्तशुदा अवैध शराब की कीमत लगभग 15000 रूपये है। आरोपीगण तक अवैध शराब किस माध्यम से पहॅुचा इसकी तस्दीक की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपीगण का नामः-

  1. जगत कुर्रे पिता शिवनारायण कुर्रे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोटेया थाना खडगंवा
  2. मनोज कुर्रे पिता शिवनारायण कुर्रे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कोटेया थाना खडगंवा
  3. सनित कुमार आयाम पिता भोरेलाल आयाम उम्र 21 वर्ष ग्राम छिंदिया चौकी कोरबी
  4. अमृत पाल पिता रंजन सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम बगाही चौकी कोरबी

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी कोरबी उप.निरी. बसंत साहू, सायबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू, आर. गंगाराम डाण्डे, आर. संजू श्रीवास, आर. दिनेश पटेल, आर. श्याम सिदार, आर. दिलेश बंजारे, आर. घनश्याम कंवर का योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]