कोरबा 14 अगस्त ( वेदांत समाचार )। कटघोरा वनमंडल में मौजूद हाथियों के दल में एक नन्हा मेहमान आया है। बीती रात यहां के एतमानगर रेंज के बांधापारा बीट में एक मादा हाथी ने शावक को कीचड़ का पास जन्म दिया। उसके बाद हाथियों ने सुड से उठाकर कीचड़ से बाहर किये। सभी हाथियों ने मदद किये और खुशी जाहिर किये । सूंड से पानी ला- लाकर नन्हे शावक को साफ किये। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को होने पर आश्चर्य चकित रह गए। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला जंगल पहुंचकर नवजात शावक व उसकी मां की निगरानी में जुटा हुआ है।
एतमानगर रेंज के बांधापारा-रिंगनिया जंगल में 37 हाथियों का दल कुछ दिनों से विचरणरत है। इस दल में एक गर्भवती मादा हाथी भी शामिल थी, जिसने बीती रात शावक को जन्म दिया। मादा हाथी व उसके नवजात शावक को आज सुबह जंगल के कक्ष क्रमांक 515 में देखा गया और इसकी सूचना एतमा रेंजर व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जंगल पहुंचकर शावक व उसको जन्म देने वाले मादा हाथी की निगरानी कर रहे हैं। इससे पहले हाथियों के दल से एक दंतैल अलग होकर बस्ती में घुस गया था और उसने उत्पात मचाते हुए गोविंद वल्द इतवार नामक एक ग्रामीण के घर को ध्वस्त कर दिया। पीडि़त व्यक्ति ने सूचना वन विभाग को दी। जिस पर कर्मी मौके पर पहुंचे और दंतैल द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे किया।
तनेरा व सुखरीताल में दंतैल ने तोड़े चार मकान
उधर एक अन्य रेंज के एक ग्राम में गुरुवार को उत्पात मचाकर दो घरों को निशाना बनाने वाले दो दंतैल हाथी बीती रात आगे बढ़कर पसान रेंज की सीमा में प्रवेश कर गए और जल्के सर्किल के ग्राम तनेरा व सुखरीताल में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दंतैल हाथियों ने चार ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए। इतना ही नही खेत के खड़े फसलो को चट कर दिए। इसकी सूचना किसान वन विभाग एवम हल्ला पार्टी को दिए । उसके बाद हल्ला एवम हाथी मित्र दल वाले मिलकर हाथियों को भगाये । विभाग के एक रेंजर ने कहा कि इसकी छति पूर्ति हेतु तुरन्त वन विभाग में आवेदन किया जाना चाहिए।
[metaslider id="347522"]