रायपुर 14 अगस्त ( वेदांत समाचार )। छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। प्रतियोगिता में हिन्दी और छ्त्तीसगढ़ी भाषा वर्ग के तीन- तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। “ कोविड के दौर में बिजली “ विषय पर आयोजित थी।
नारा लेखन प्रतियोगिता के हिन्दी भाषा वर्ग में प्रथम आकांक्षा वर्मा, प्रोग्रामर (रायपुर), द्वितीय अजय कुमार साहू निज सचिव( मड़वा ताप विद्युत संयंत्र) तथा तृतीय जगत राम वर्मा , वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ, कोरबा (पश्चिम) रहे। छ्त्तीसगढ़ी भाषा वर्ग में प्रथम स्थान पर संदीप कुमार अग्रवाल कार्यालय सहायक,विधि विभाग (रायपुर), द्वितीय कांता सिंह डाटा एंट्री ऑपरेट(मैनपुर) तथा तृतीय डॉ राजेन्द्र हरमुख सहायक अभियंता (दुर्ग) रहे। निर्णायक मंडल में पुरातत्व एवं संस्कृति विशेषज्ञ श्री राहुल कुमार सिंह, कवियित्री एवं उद्घोषक श्रीमती सुजाता शुक्ला तथा कुशाभाऊ ठाकरे विश्व विद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री शैलेन्द्र खण्डेलवाल शामिल थे। पूरे प्रदेश से तीन सौ से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं थीं।सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के दौर में बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी जीवटता से कार्य कर रहे हैं। कंपनी प्रबंधन का मानना है कि ऐसे कठिन समय में कर्मचारियों के रचनात्मक विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन एक अच्छा प्रयास है। इसके माध्यम से कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
[metaslider id="347522"]