भारी पड़ जाती है फेसवॉश के दौरान की गई ये गलती, ज्यादातर महिलाएं करती हैं ऐसा

फेसवॉश के दौरान की गई गलती आपकी त्वचा पर बहुत भारी पड़ सकती है। हैरान करने वाली बात यह है कि ज्यादातर महिलाएं अनजाने में यह गलती करती हैं और इस कारण गंभीर फेसवॉश करना हम सभी की जरूरत है। खासतौर पर बरसात और गर्मी के मौसम में तो हम सभी फेसवॉश का उपयोग करते हैं। यह स्किन को गहराई से साफ करने के साथ ही त्वचा को ताजगी भी देता है। लेकिन फेसवॉश करने की सही विधि क्या है, इस बारे में ज्यादातर महिलाओं में जानकारी का अभाव है। यही वजह है कि इनकी त्वचा को फेसवॉश का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। जबकि कुछ महिलाओं को त्वचा संबंधी अनेक समस्याओं का सामना भी करना पड़ जाता है।

ज्यादातर महिलाएं करती हैं ये गलती

  • फेसवॉश करते समय ज्यादातर महिलाएं ये गलती करती हैं कि वे हथेली पर फेसवॉश लेकर सीधे चेहरे पर लगाती हैं और इसे मलने लगती हैं। हालांकि अधिकांश महिलाएं काजल, लिपस्टिक, मेकअप बेस जैसे कॉस्मेटिक्स का उपयोग करती हैं। इसलिए फेसवॉश से पहले इन्हें मेकअप रीमूवर से छुड़ाना बेहद जरूरी होता है।
  • ऐसा ना करने पर अधिकांश महिलाओं को स्किन एलर्जी, आंखों में जलन, चेहरे पर खुजली, महीन दानें निकलना जैसी समस्याएं होने लगती हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इन्हें अपनी इन परेशानियों की असली जड़ के बारे में पता भी नहीं चल पाता है।

आपका दूसरा स्टेप

  • मेकअप रीमूवर से चेहरा साफ करने के बाद भी आपको फेसवॉश सीधे चेहरे पर नहीं लगाना है। बल्कि इससे पहले चेहरा सिर्फ पानी से धोकर साफ करना है।
  • अब हथेली पर फेशवॉश लेकर इसे दोनों हाथों के बीच रगड़ें और फिर चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए त्वचा की सफाई करें।
  • हाइड्रेशन है बेहद जरूरी
  • फेसवॉश करने के बाद त्वचा को साफ तौलिया से पोछ लें और तुरंत स्किन टोनर लगाएं। स्किन टोनर के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर या फिर अपना पसंदीदा असेंशियल ऑइल लगाएं।
  • ऐसा करना स्किन पोर्स को टाइट करने और त्वचा को गहराई से पोषण देने के लिए जरूरी होता है। ताकि आपकी त्वचा खुलकर सांस ले सके, अपनी रिपेयरिंग तेजी से कर सके। नई कोशिकाओं का निर्माण तेज गति से हो सके।

त्वचा के ढीलेपन से बचने के लिए

आपके चेहरे की त्वचा अपनी कसावट को ना खोए। इसके लिए जरूरी है कि आप फेसवॉश के बाद चेहरा पोछते ही टोनर लगा लें और फिर मॉइश्चराइजर। यदि आप फेसवॉश के बाद बहुत देर तक अपनी त्वचा को ऐसे ही छोड़ देती हैं तो आपकी त्वचा के पोर्स बड़े होने लगते हैं और त्वचा ढीली पड़ने लगती है।

यानी फेसवॉश के तुरंत बाद आपकी त्वचा को पोषण की जरूरत होती है। यदि आप उस समय इसे ऐसे ही छोड़ देती हैं तो यह अपनी कसावट को खोने लगती है और देर से लगाया गया लोशन या क्रीम आपको वो लाभ नहीं दे पाते हैं, जिसकी आपको जरूरत होती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]