पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई से देश में आम आदमी बेहद परेशान है. लेकिन, देश के दक्षिण हिस्से में मौजूदा तमिलनाडु ने आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम घटाने का ऐलान किया है. जी हां, तमिलनाडु सरकार ने राज्य में पेट्रोल के दाम 3 रुपए तक घटा दिए हैं. तमिलनाडु में आज राज्य का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री P.T.R. Palanivel Thiaga Rajan ने शुक्रवार को अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया. तमिलनाडु सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए पेट्रोल के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. इस फैसले से राज्य सरकार को इस साल 1,160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
अब क्या होगा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि तमिलनाडु के बाद अन्य राज्य भी पेट्रोल पर टैक्स घटाकर आम लोगों को राहत दे सकते हैं. क्योंकि, अप्रैल 2020 से लेकर अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 32.25 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं. यह 69.59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, इस दौरान डीज़ल के दाम 27.58 रुपये प्रति लीटर बढ़े है. दाम 62.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गए है.
100 रुपये के पार पहुंच चुका है पेट्रोल का रेट
आपको बता दें कि मई 2021 के बाद से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद सभी महानगरों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं है. 3 मई से कीमतों में वृद्धि ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार और पंजाब सहित 15 राज्यों में अधिकांश स्थानों पर पेट्रोल की कीमतों को 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है.
क्या है आज पेट्रोल-डीज़ल का ताजा भाव
इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 101.84 रुपये और डीज़ल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पर है. जबकि, मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 107.83 रुपये और डीज़ल का भाव 97.45 रुपये प्रति लीटर पर है. इसी प्रकार कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 रुपये और डीज़ल 93.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 102.49 रुपये और डीज़ल का भाव 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है.
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीज़ल (रुपये/लीटर) |
नई दिल्ली | 101.84 | 89.87 |
मुंबई | 107.83 | 97.45 |
कोलकाता | 102.08 | 93.02 |
चेन्नई | 102.49 | 94.39 |
नोएडा | 99.02 | 90.34 |
बेंगलुरु | 105.25 | 95.26 |
हैदराबाद | 105.83 | 97.96 |
पटना | 104.25 | 95.51 |
जयपुर | 108.71 | 99.02 |
लखनऊ | 98.92 | 90.26 |
गुरुग्राम | 99.46 | 90.47 |
चंडीगढ़ | 97.93 | 89.50 |
[metaslider id="347522"]