अवैध नशीले पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार, चरचा पुलिस की कार्यवाही

कोरिया 13 अगस्त (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस हेतु आज दिनांक 13.08.2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि टीना दफाई चरचा का रहने वाला सीताराम अपने एसईसीएल के क्वार्टर नंबर 219 में अवैध मादक पदार्थ गांजा उडीसा से लाकर बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर सउनि सत्येन्द्र सिंह के द्वारा हमराह स्टाफ तथा गवाहों के साथ टीना दफाई चरचा जाकर आरोपी सीताराम के क्वार्टर की तलाशी ली गई आरोपी के क्वार्टर से पलंग के नीचे एक गुलाबी रंग प्लास्टिक के बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 400 ग्राम कीमती करीबन 24,000 रूपये का मिला।

आरोपी से उक्त मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]