टॉप 5 कारें : इन पांच कारों की जमकर हो रही है खरीदारी, महीनों बाद मिल रही है डिलीवरी

Top 5 cars sold in India in July 2021: ग्राहकों की खरीदारों की भावनाओं में सुधार, बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान और सरकारी नियमों में ढील ने देश में कारों की बिक्री में खासा सुधार हुआ है।  कई महीनों से कोरोना महामारी की मार झेल रहे वाहन उद्योग की अच्छी बिक्री से उम्मीद जागी है।  Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने जुलाई 2021 में भारत में बिक्री में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले महीने देश में बिकने वाले पांच कारों में से चार मारुति सुजुकी की थीं। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बाद लागू हुए प्रतिबंधों से बिक्री का आंकड़ा काफी नीचे चला गया था। लेकिन अब एक बार फिर ऑटो सेक्टर की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है। बीते जुलाई महीने में लोगों ने जमकर हैचबैक से लेकर एसयूवी तक वाहनों की खरीदारी की है। आलम यह है कि भारी मांग के कारण कुछ वाहनों का वेटिंग पीरियड 8 महीने तक पहुंच गया है।यह हम आपको बता रहे हैं जुलाई 2021 में देश में बेचे गए टॉप 5 कार मॉडलों के बारे में। 

  1. Maruti WagonR
    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय टॉलबॉय हैचबैक कार Maruti WagonR (मारुति वैगनआर) लगातार दूसरे महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में सबसे आगे है। न्यू जेनरेशन मारुति वैगनआर की पिछले महीने 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस साल जून के बाद से यह एक अहम बढ़ोतरी है। जून के महीने में मारुति ने वैगनआर की 19,447 यूनिट्स बेचीं थीं। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में वैगनआर ने करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह कार पेट्रोल वेरिएंट में 21 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 32 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 4.80 लाख से 6.33 लाख रुपये तक है। 

  1. Maruti Swift
    मारुति की प्रीमियम हैचबैक Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट) जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में दूसरे नंबर पर रही। मारुति ने जुलाई में स्विफ्ट हैचबैक की 18,434 यूनिट्स की बिक्री की, जो जून में बेची गई 17,272 यूनिट्स से ज्यादा है। स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले कार निर्माता के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाली कारों में से एक रही है। इस कार में नए इंजन के साथ ही अपडेटेड फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये बेहतर माइलेज देती है। मारुति स्विफ्ट 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.81 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए 8.56 लाख रुपये तक जाती है। 

  1. Maruti Baleno
    मारुति की एक और प्रीमियम हैचबैक कार Baleno (बलेनो) जुलाई में टॉप 10 कारों की सूची में तीसरे नंबर पर रही है। इस साल जून के महीने में भी बलेनो तीसरे स्थान पर ही बनी हुई थी। मारुति ने पिछले महीने बलेनो की 14,729 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले महीने में इसकी 14,701 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल जुलाई में मारुति ने बलेनो की 11,575 यूनिट बेची थी। मारुति बलेनो की बिक्री अपनी प्रीमियम डीलरशिप NEXA के जरिए करती है। बलेनो 19 से 23 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपये से लेकर 9.30 लाख रुपये तक है।  

  1. Maruti Ertiga
    जुलाई में बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची में, मारुति की 7-सीटर Ertiga (अर्टिगा) चौथे स्थान पर काबिज हो गई है। बता दें कि पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों की सूची से अर्टिगा तीन स्थान ऊपर चढ़ गई है। यह ऐसे समय में हुआ है जब मारुति के प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों जैसे ह्यूंदै और टाटा मोटर्स ने तीन-पंक्ति वाली एसयूवी सेगमेंट में देर से एंट्री की है। मारुति ने जुलाई में अर्टिगा की 13,434 यूनिट्स बेचीं, जबकि जून में इसकी 9,920 यूनिट्स बिकीं थीं। मारुति अर्टिगा पेट्रोल इंजन के साथ 18 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है, जबकि सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26 किमी प्रति किलोग्राम है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.81 लाख रुपये से लेकर 10.59 लाख रुपये तक है। 

  1. Hyundai Creta
    जुलाई में भारत में बिकने वाली टॉप पांच कारों में क्रेटा एसयूवी की वापसी हुई है। Hyundai (ह्यूंदै) ने पिछले महीने 13,000 Creta (क्रेटा) एसयूवी बेचीं, जो जून में बेची गई 9,941 यूनिट्स से ज्यादा थीं। पिछले साल जुलाई में Hyundai ने Creta की 11,549 यूनिट्स बेची थीं। क्रेटा एसयूवी ने जुलाई 2020 की तुलना में जुलाई 2021 में लगभग 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी के लिए कुछ शहरों में वेटिंग पीरियड 8 महीनों तक पहुंच गया है।  ह्यूंदै क्रेटा का माइलेज पेट्रोल वेरिएंट में 16 किमी प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट में 21 किमी प्रति लीटर है। क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 10.16 लाख रुपये से लेकर 17.87 लाख रुपये है। 
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]