शिवरीनारायण में श्रावण झूला का भव्य शुभारंभ

जांजगीर-चाम्पा 11 अगस्त (वेदांत समाचार) धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के तीर्थ स्थल पौराणिक नगरी में महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर युग- युगांतर से विराजित भगवान श्री शिवरीनारायण की पावन धरा में श्रावण झूला का शुभारंभ श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया दिनांक 11 अगस्त 2021 को परंपरागत रूप से हुआ! उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण आध्यात्मिक नगरी है जहां प्रत्येक मंदिरों में श्रावण मास में भगवान को झूले में बिठाकर झूला झुलाया जाता है। इसमें प्रत्येक मंदिरों में आकर्षक एवं भव्य सजावट की जाती है श्रद्धालु भक्तजन बड़ी संख्या में आकर भगवान का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।

श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने समस्त क्षेत्रवासियों को श्रावण झूला महोत्सव की बधाई दी है! यह महोत्सव श्रावण पूर्णिमा तक आयोजित होगा। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से शिवरीनारायण मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास महराज, जगदीश मंदिर के पुजारी त्यागी महाराज एवं मठ मंदिर के संत महात्मा, विद्यार्थी एवं कर्मचारी गण तथा श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]