बिलासपुर11 अगस्त (वेदांत समाचार) दुर्ग – नवतनवा, दुर्ग- कानपुर और दुर्ग – अजमेर स्पेशल ट्रेन में बर्थ को लेकर मारामारी कम होगी। रेलव ने इन तीनों ट्रेनों में एक- एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह सुविधा इसी महीने से दी जाएगी और नवंबर तक ट्रेनें इन अतिरिक्त कोच के साथ दौड़ेंगी। इससे यात्रियों को राहत भी मिलेगी।
इन तीनों ट्रेनों में अभी यात्रियों की भीड़ है। प्रतीक्षा सूची बढ़ने के कारण यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रही है।
वह परेशान थे और रेलवे की ओर टकटकी लगाकर बैठे थे कि अतिरिक्त कोच लगाए तो कम से कम गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके। रेलवे परेशानी समझी और सुविधा देने का निर्णय लिया। इसके तहत 08201/08202 दुर्ग – नवतनवा स्पेशल में एक अतिरिक्त एसी-02 कोच की सुविधा दुर्ग से 18 अगस्त से 17 नवंबर तक तथा नवतनवा से 20 अगस्त से 19 नवंबर तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह 08203/08204 दुर्ग – कानपुर स्पेशल में भी एक अतिरिक्त एसी-02 कोच की लगाया जाएगा।
यह सुविधा दुर्ग से 15 अगस्त से 14 नवंबर तक तथा कानपुर से 16 अगस्त से 15 नवंबर मिलेगी। 08213/08214 दुर्ग – अजमेर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 15 अगस्त से 29 अगस्त और अजमेर से 16 से 30 अगस्त एक अतिरिक्त स्लीपर के साथ चलेगी। हालांकि अभी और भी ट्रेनें हैं जिनमें अतिरिक्त कोच की आवश्यकता है। इनका आंकलन किया जा रहा है। जल्द ही इन ट्रेनों के यात्रियों को राहत दी जाएगी। हालांकि इस बीच ट्रेनों में टिकट जांच भी की जाएगी, ताकि अनाधिकृत तौर पर यात्री प्रवेश न कर सके। जिनके पास आरक्षण है वहीं यात्री इनमें सफर करें।
[metaslider id="347522"]