सांसद तन्खा राज्यसभा में उठाया बिलासपुर से महानगरों के लिए हवाई सेवा का सवाल…

विमानन मंत्री ने कहा- विमान कंपनी करे आवेदन, लाइसेंस देने केंद्र तैयार
विनीत चौहान,दिल्ली/बिलासपुर ।
सांसद विवेक के तन्खा ने राज्यसभा में सवाल पूछा की, क्या बिलासपुर से दिल्ली और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे जैसे अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ाने शुरू करने के लिए कोई कदम उठाए जा रहे है। नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री ने जवाब दिया की क्षेत्रीय संपर्कता योजना `उड़ान` के अंतर्गत जगदलपुर, अम्बिकापुर, एवं बिलासपुर को चिन्हित किया गया है।

बिलासपुर को प्रयागराज, भोपाल, एवं जबलपुर से जोड़ने वाला उड़ान मार्ग चयनित एयरलाइन को अवार्ड किए गए थे और प्रचालक ने बिलासपुर-प्रयागराज और बिलासपुर-जबलपुर मार्गों पर पहले ही उड़ाने आरंभ कर दी है। बिलासपुर हवाईअड्डा, इन मागों का प्रचालनीकरण होने से, योजना के अंतर्गत सेवित हवाई अड्डा बन जाएगा। तथापि, बिलासपुर को एयरलाइनों द्वारा अन्य शहरों से वाणिज्यिक आधार पर जोड़ा जा सकता है। `उडान` एक बाजार आधारित योजना है।

इच्छुक एयरलाइनें, मार्ग विशेष पर मांग के अपने आंकलन के आधार पर, समय-समय पर उडान योजना के अंतर्गत बोली प्रकिया के समय अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करती है। राज्य सरकार द्वारा, पिछले दौर में रद्द किए गए बिलासपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग के साथ-साथ, अम्बिकापुर-रायपुर-अम्बिकापुर मार्ग को भी विशेष दौर 4.1 में बोली प्रकिया के लिए पेश किए जाने का प्रस्ताव किया गया है। इस बात की जानकारी संदीप दुबे अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग ने दी है। संदीप दुबे हाई कोर्ट प्रैक्टिसिंग बार की तरफ से उच्च न्यायालय में बिलासपुर एयरपोर्ट के किये जनहित याचिका फ़ाइल कर लड़ते आ रहे है। उच्च न्यायालय के विभिन्न आदेश के कारण बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सी लाइसेंस मिल पाया है , उच्चन्यायालय में 4 सी लायसेंस के लिए याचिका अभी पेंडिंग है , उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्यंयधीश जस्टिक पी वी रामचन्द्र मेनन ने अपने रिटायरमेंट में भाषण में कहा था कि बिलासपुर को एयरपोर्ट सुविधा दिल पाना मेरे जीवन को आत्मसंतुष्टि देने वाला फैसला है। जब एयरपोर्ट चालू हुआ तो सभी अधिवक्ता चीफ जस्टिस के बेंच में खड़े होकर उनका आभार जताया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]