रायपुर 11 अगस्त (वेदांत समाचार) । : प्रदेश में बीते सप्ताह तीन अगस्त से नौ अगस्त के बीच कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.29 प्रतिशत रही है। इस दौरान प्रदेश भर में दो लाख 67 हजार 253 सैंपलों की जांच में 786 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले सप्ताह तीन अगस्त को संक्रमण की दर 0.35 प्रतिशत, चार अगस्त को 0.32 प्रतिशत, पांच अगस्त को 0.26 प्रतिशत, छह अगस्त को 0.25 प्रतिशत, सात अगस्त को 0.28 प्रतिशत, आठ अगस्त को 0.3 प्रतिशत तथा नौ अगस्त को 0.32 प्रतिशत रही है।
नौ अगस्त को पांच जिलों बालोद, कोंडागांव, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सुकमा में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। प्रदेश में इस दिन कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।
वर्तमान में यहां सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1,700 है। बीते सप्ताह प्रदेश में कोरोना संक्रमित कुल 12 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें आठ कोमोरबिडिटी वाले मरीज भी शामिल हैं। प्रदेश की स्थिति को देखते हुए ये आंकड़े राहत देने वाले हैं। मगर, चिंता की स्थिति अभी भी टली नहीं है। दरअसल, देशभर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका विशेषज्ञ जाहिर कर चुके हैं।
महाराष्ट्र और ओडिशा से आने वाले लोगों को कोरोना की जांच के बाद ही राज्य में प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसे में अभी भी लोगों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और लगातार हाथ धोते रहने की सलाह दी जा रही है।
[metaslider id="347522"]