पन्ना, 10 अगस्त (वेदांत समाचार) । घर में अकेली नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी देकर उसका अपहरण कर दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे दो आरोपितों को पुलिस ने सायबर सेल पुलिस की मदद से कटनी बस स्टैंड में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
फरियादी नाबालिग के पिता द्वारा थाना गुनौर में रिपोर्ट की गई कि मैं भैंस चराने जंगल गया था, पत्नी रिश्तेदारी में गई थी, मेरे घर में मेरी नाबालिग लड़की अकेली थी। जब मैं शाम 6 बजे घर लौट कर आया तो देखा कि मेरी लड़की घर में नहीं थी। मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गुनौर में अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध अपराध धारा 363 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने की कार्रवाई : थाना प्रभारी गुनौर उप निरीक्षक एपी सिंह बघेल द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लिया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुनौर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर शीघ्र लड़की को बरामद करने के लिय पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को कार्रवाई में सहयोग हेतु शामिल किया गया। पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा अविलंब लड़की के संबंध में जानकारी जुटाते हुए पता किया गया कि जो लड़की के कटनी बस स्टैण्ड में होने की जानकारी प्राप्त हुई।
पुलिस सायबर सेल पन्ना द्वारा तत्काल सायबर सेल कटनी से संपर्क किया गया एवं पन्ना पुलिस टीम को कटनी रवाना किया गया। पन्ना पुलिस टीम एवं कटनी पुलिस स्टॉफ के माध्यम से घटना के 18 घण्टे के अंदर अपहृता को कटनी बस स्टैंड से आरोपितों के चुंगल से मुक्त कराकर उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। अपहृता द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि घटना दिनांक को दो लड़के उसे जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल में बैठा कर अमानगंज तक ले गए थे।
वहां से बस में बैठाकर कटनी ले गए थे जो दिल्ली तरफ जाने वाले थे उसी समय पुलिस ने पकड़ लिया है । अपहृता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर प्रकरण में दोनो आरोपितों के विरूद्ध धारा 366, 506 बढ़ाई जाकर लड़की का अपहरण करने वाले दोनों आरोपितों को मंगलवार 10 अगस्त 2021 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन को जब्त कर आरोपितों को न्यायालय पन्ना में पेश कर जेल भेजा गया है।
कार्रवाई में इनका रहा सराहनीय योगदान : उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक, सुशील तिर्की, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र पाण्डेय, आरक्षक बृजेश, रणधीर दांगी, महिला आरक्षक ज्योति गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। तथा विशेष योगदान सायबर सेल पन्ना के प्रधान आरक्षक. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह राजावत, राहुल पांडे तथा कटनी पुलिस स्टॉफ से शुभम सिंह, प्रशांत कुमार व अनमोल सिंह परिहार का विशेष योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]