रायपुर निगम क्षेत्र में 10 स्थानों पर खुलेंगे सस्ता दवा दुकान

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहरवासियों को अब जीवनरक्षक दवाएं एमआरपी रेट से भी कम दर पर आसानी से मिलेंगी। इतना ही नहीं पैथालाजी, सीटी स्कैन, ईसीजी जैसी आदि जांच डायग्नोस्टिक सेटरों में सरकारी रेट से 30 प्रतिशत कम रेट में उपलब्ध होगी। इसके लिए राजधानी रायपुर में 10 स्थानों पर सस्ती दवा केंद्र खोले जाएंगे। रायपुर नगर निगम की योजना विभाग ने दवा विक्रय केंद्र के लिए जगह चयन कर लिया है। तीन साल की समय अवधि के लिए दवा एजेंसी तय करने निगम ने टेंडर किया है। मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान की यह योजना दो अक्टूबर को रायपुर सहित प्रदेशभर में एक साथ शुरू होगी।

यहां खुलेंगी दुकाने

सुभाष स्टेडियम के पास महोबाबाजार,अवंतिविहार में पानी टंकी के पास,अमलीडीह में मोहल्ला क्लीनिक के बाजू में, भाठागांव में नगर निगम के पुराना राजस्व आफिस के पास।

पांच से आठ सौ वर्गफीट जमीन पर केंद्र

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों में मुख्यमंत्री सस्ती दवा केंद्र खोलने के लिए नगर निगम ने पांच सौ से लेकर आठ सौ वर्गफीट क्षेत्रफल की जमीन दो रुपये वर्गफीट की दर पर वेंडर को किराए से उपलब्ध कराएगा।

यह दवाएं मिलेंगी

दवा दुकानों में बीपी, शुगर,थायराइड, अन्य तरह की दवाओं में कोलेस्ट्राल संबंधी दवा, आंख , कान, नाक, गले संबंधी विकार, नसों से संबंधित बीमारी की दवा, दर्दनिवारक दवा आइबो ब्रूफेन, बुखार के लिए दवा पेरासिटामाल, त्वचा संबंधी रोग की दवा, सर्जिकल सामग्री, हर्बल मेडिसिन, विटामिन की गोली, हेल्थ ड्रिंक्स, पोषक परिपूरक आहार, बच्चों से संबंधित दवाएं आदि।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]