Vedant Samachar

तलाक की खबरों के बीच इकलौते बेटे के जन्मदिन पर नहीं आए गोविंदा! इस वायरल वीडियो को देख हैरान रह गए फैन्स

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई,02 मार्च 2025/ बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें कि इन दिनों गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। कभी खबरें आती हैं कि सुनीता ने गोविंदा को नोटिस भेज दिया है।

वहीं बीते दिन सुनीता ने पैपराजी से कहा कि कोई माई का लाल नहीं है जो उन्हें और गोविंदा को अलग कर दे। वहीं इस तनातनी के बीच गोविदा और सुनीता के इकलौते बेटे के जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैन्स बेटे के जन्मदिन पर गोविंदा को ढूंढते नजर आ रहे हैं।

मां सुनीता और बहन ने रखी ग्रैंड पार्टी जी हां, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा के इकलौते बेटे यशवर्धन 1 मार्च को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे थे। इस खास मौके पर मां सुनीता ने बेटे के लिए एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड सितारे और स्टार किड्स नजर आए। पार्टी से कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कभी यशवर्धन डांस करते नजर आते हैं तो कभी केक कटिंग सेलिब्रेशन चलता है।

https://www.instagram.com/p/DGpyYKTy7cV/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fc0a62b9-765b-4fe5-85d3-fda6203abf21

इकलौते बेटे के जन्मदिन पर नहीं आए गोविंदा वहीं केक कटिंग का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि यशवर्धन केक तो कट करते हैं, लेकिन उनके साथ सिर्फ उनकी मां सुनीता और बहन टीना नजर आती हैं। यहां तक की उस पूरी पार्टी में गोविंदा नजर नहीं आए। वैसे तो गोविंदा को नाचने गाने और एंजॉय करने का शौक है, लेकिन बेटे की किसी भी डांस वीडियो में या केक कटिंग के मौके पर जब गोविंदा को फैन्स ने नहीं देखा तो एक बार फिर तलाक की खबरों पर जोर डलने लगा।

अब दोनों के तलाक की खबरें कितनी सच्ची हैं यह तो गोविंदा और सुनीता ही बता सकते है। नहीं किया बेटे को विश वहीं बेटे को जन्मदिन के बारे में बात करें तो सुनीता ने अपने इंस्टा पोस्ट पर एक खूबसूरत तस्वीर और एक प्यारे कैप्शन के साथ बेटे को विश किया था। जिसपर कई सितारों के कमेंट्स देखे गए, लेकिन गोविंदा ने अपने बेटे के लिए कोई भी पोस्ट नहीं किया था। यह देखकर फैन्स हैरान रह गए।

Share This Article