मुंबई : आलिया भट्ट और वरुण धवन की दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म के इंतजार में कई सारे फैन्स बैठे हैं. हाल ही में उन्होंने इसके बारे में एक्ट्रेस से बात की, जिसके बाद उन्होंने खुद ही फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की बात कह दी है.
आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी को हमेशा ही साथ में काफी पसंद किया गया है. दोनों ने स्टूडेंट ऑप द ईयर फिल्म से साथ में ही अपने करियर की शुरुआत की थी. दोनों की साथ में फिल्मों की बात की जाए, तो दोनों को दुल्हनिया फ्रेंचाइजी में भी काफी पसंद किया गया है. अब उनके फैन्स इस फिल्म की दो किस्त के बाद से तीसरी फिल्म की टकटकी लगाए बैठे हैं. इस मामले में हाल ही में आलिया भट्ट ने भी फैन्स के साथ बातचीत की है.
साल 2023 में करण जौहर ने एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी दोनों फिल्मों को लेकर बाद की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो इसकी तीसरी किस्त बनाना चाहते हैं. फैन्स इसके बाद से दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म के इंतजार में बैठे हुए हैं. हाल ही में इस मामले में फैन्स ने डायरेक्ट आलिया भट्ट से बात की है. बीते दिनों में आलिया ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अपने फैन्स के साथ एक स्पेशल गेट-टुगेदर होस्ट की थी. इस दौरान फैन्स ने एक्ट्रेस से वरुण धवन के साथ अगली दुल्हनिया फ्रेंचाइजी फिल्म के बारे में सवाल किया.
क्या फैन्स बनाने वाले हैं स्क्रिप्ट?
इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हां पर स्क्रिप्ट भी तो होनी चाहिए न, ये सुनते ही फैन्स ने तुरंत कहा कि हम फैन्स बना लेंगे. इसके बाद आलिया ने कहा कि ये एक बढ़िया आइडिया है, यह अपने आप में ही पहली बार होगा. आप सब मिलकर एक स्क्रिप्ट क्यों नहीं लिखते? यह काफी कमाल का होगा. ये एक बढ़िया आइडिया है, चलो करो. दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की फिल्मों की बात करें, तो साल 2014 में हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और साल 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज हुई थी.
फिल्म बनाने के लिए है एक्साइटमेंट
करण जौहर ने पिंकविला के साथ एक पुराने इंटरव्यू में भी फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात की थी. उन्होंने फिल्म की तीसरी इंस्टालमेंट की कंफर्मेशन देते हुए कहा कि हम तीसरी दुल्हनिया फिल्म बनाना चाहते हैं और मुझे उम्मीद है कि हम किसी वक्त ऐसा करेंगे. लेकिन मुझे नहीं पता कि इन चीजों की प्लानिंग किस तरह से की जाए. हालांकि, हम फिल्म को बनाने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिलहाल आलिया और वरुण दोनों के पास ही कई सारे कमाल के प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर वो काम कर रहे हैं.