बिलासपुर से रायपुर की दूरी करीबन 115 किलोमीटर है। आमतौर पर रायपुर जाने में दो से सवा दो घंटे का सफर तय करना पड़ता है। लेकिन एक मासूम बच्चे की जान बचाने के लिए पुलिस ने 115 किलोमीटर तक ग्रीन कारीडोर बनाया और वेंटिलेटर एंबुलेंस को महज 55 मिनट में रायपुर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही बच्चे का उपचार भी शुरू हो गया। बिलासपुर पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है।
इस पर एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप, ट्रैफिक डीएसपी रोहित बघेल सहित अधिकारियों ने रायपुर पुलिस से संपर्क किया और ग्रीन कारीडोर बनाकर सुबह 9 बजे एंबुलेंस से बच्चे को बिलासपुर से रायपुर शिफ्ट किया। पुलिस की इस सक्रियता के चलते महज 55 मिनट के भीतर एंबुलेंस को रायपुर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचा दिया। एम्स पहुंचते ही बालक का उपचार भी शुरू हो गया है।
[metaslider id="347522"]