पत्थलगांव में वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्यक्रम किया गया आयोजित ,विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन…

कोरबा 09 अगस्त (वेदांत समाचार) . पत्थलगांव। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पत्थलगांव में वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति सलाहकार उपाध्यक्ष विधायक रामपुकार सिंह सहित अन्य अतिथियों ने पट्टा वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि जल जंगल जमीन के अंतर्गत वन भूमि पट्टा वितरण को समाहित किया गया है,आदिवासी यहां के मूल निवासी है देश की आजादी में अनेको आदिवासी विभूतियों की भी भागीदारी रही है,आज भी आदिवासियों को उन्नति की ओर अग्रसर रहने की जरूरत है , उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहकर ही उन्नति के पथ पर अग्रसित हो सकते है,हमे गर्व है कि आज छग राज्य छतीसगढ़ीयो के हाथ मे है वन भूमि पट्टा जिन्हें मिल रहा है उनसे अपेक्षा है उस जमीन का सही ढंग से रखरखाव एवं दोहन करे, श्री सिंह ने आस्वस्त किया कि आने वाले समय मे समस्त हितग्राहियों को वन पट्टा वितरण दिया जाएगा।श्री सिंह ने कहा कि भारत देश के अलग अलग राज्यो मे मौजूद आदिवासियों की अलग परंपरा अलग बोली भाषा मे भिन्नता के बावजूद हमारी संस्कृति में एकरूपता विधमान है। .

यही हमारी एकरूपता है सभी आदिवासी एक है। सोनाखान के जमींदार स्व वीर नारायण सिंह को याद करते हुवे उनके द्वारा दिये गए बलिदान को याद करते हुए आदिवासियों को ओर बढ़ने की जरूरत है कहते हुवे आदिवासी समाज के और समृद्ध व खुशहाल होने की कामना की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]