कोरबा, कटघोरा 9 अगस्त (वेदांत समाचार) । किसान आज अपने खेती कार्य मे उपयोग किये जाने वाले हल, नांगर, बैल, गैती, फावड़ा सहित कृषि कार्य मे उपयोग किये जाने वाले समस्त औजारों की पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनके खेतों में अच्छी फसल की उपज हो। उक्त उद्गार उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण व कटघोरा विधायक मान. पुरुषोत्तम कंवर जी ने 8 अगस्त को कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह के आदर्श गौठान में छत्तीसगढ़ का प्रथम पर्व हरेली त्यौहार के अवसर पर आयोजित विकासखंड स्तरीय हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से ब्यक्त किये।
विधायक श्री कंवर ने कहा कि किसान वर्मी खाद व गोबर खाद का अधिक से अधिक मात्रा में खेती व सब्जी बाड़ी कार्य मे उपयोग कर अन्न व सब्जी का उत्पादन प्रचुर मात्रा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष मान. श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर ने कहा कि गौठान के माध्यम से ग्रामीण गौमाता की सेवा के साथ ही साथ गोबर संचय कर खाद तैयार कर खेती में उसका उपयोग कर हानिकारक रसायनिक खाद के उपयोग से बचें तथा जमीन की उर्वरा शक्ति को अगली फसल लेने तक बचा कर रखा जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती लता मुकेश कंवर, विधायक प्रतिनिधि डॉ. शेख इश्तियाक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व हल, नांगर, गौमाता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गेड़ी दौड़ व नारियल फेंक प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों सहित प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने गेड़ी चढ़कर आनंद लिए। अतिथियों ने महिला समूह की दीदीओं द्वारा हाँथों से तैयार किये गए राखी, आम आचार, अगरबत्ती, हैंडवाश, मास्क, फेसवाश, आदि का व पशु विभाग द्वारा लगाये गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत कटघोरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच एन खोटेल, छत्रपाल सिंह कंवर, विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल कंवर, जनपद सदस्य शत्रुघन सिंह राज, सरपंच श्रीमती अमिता कंवर, एस ए डी ओ कृषि राजेश भारती, पशु विभाग से श्री दुबे जी व श्री कोसरिया जी, गौठान समिति अध्यक्ष श्रीमती ललिता कंवर, आर ई एस उप अभियंता द्वय जीशान काजी, बाबूलाल यादव, बी पी एम अमरनाथ तारम, पी आर पी फूलकुमारी मरकाम, उपसरपंच प्रकाश सिंह पैकरा, सौरभ शर्मा, विकास सिंह, पवन गुप्ता, आरती पांडेय, नरेश चौहान, टंकेश्वर चन्द्रा, प्रीति गुप्ता, आबदा परवीन, इंदल सिंह, संतोषी यादव, गुलशन निशा, हरिश्चन्द्र कश्यप, बसंत तिवारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन सहायक विकास विस्तार अधिकारी खगेश निर्मलकर ने व अंत मे आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा श्री एच एन खोटेल द्वारा किया गया।
[metaslider id="347522"]