पहंदा गौठान में हर्षोल्लास से ग्रामीणों के साथ मनाया गया हरेली तिहार , हितग्राहियों को कृषि यंत्र किये गये वितरित , बच्चों ने सुआ नृत्य,गेड़ी,फुगडी आदि खेलो का किया प्रदर्शन

कोरबा, करतला 9 अगस्त (वेदांत समाचार)- राज्य का प्रथम पर्व हरेली तिहार ग्राम पंचायत पहंदा के गौठान में ग्रामीणों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमन पटेल ,सदस्य, कृषक कल्याण परिषद् ने कृषि यंत्र हल नागर, बैल का पूजन कर,गौ माता को पूरी खीर गुलगुला खिलाया.इस अवसर पर पारम्परिक कार्यक्रम तथा बच्चों द्वारा सुआ नृत्य, गेड़ी,फुगडी आदि खेलो का प्रदर्शन किया गया.
मुख्य अतिथि श्री अमन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जेविक खेती को बढावा देने एवं ग्रामीण महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए जन कल्याणकारी योजनाये चलायी जा रही है,जिसका लाभ ले कर ग्रामीण विकास करें।


कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने कहा कि हरेली तिहार में हरियाली शब्द निहित है जिसका आशय हरी भरी फसल,सुख समृद्ध किसान, प्राकृतिक सम्पन्नता से है जो कि विकास के प्रतीक है. इस ग्राम विकास के लिए सरकार द्वारा महती ग्राम सुराजी योजना नरवा,गरवा,घुरवा औ बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाये संचालित की जा रही है.इसके तहत गौठानो में ग्रामीणों द्वारा गोबर बेचकर लाभ कमाया जा रहा है.इसके साथ ही गौठानो को बहुउद्देशीय आजीविका गतिविधि केंद्र बनाये जा रहे है,जहाँ पर स्वा सहायता समूह की महिलाओ द्वारा अगरबत्ती निर्माण आदि गतिविधिया संचलित करके आजीविका संवर्धन किया जा रहा है.इन योजनाओ का लाभ ले कर आप सभी ग्राम विकास में सह भागी बने।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सी.ई.ओ जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण हितग्राहियों को कृषि यंत्र-उड़ानी पंखा,पावर स्पेयर,फलदार एवं छायादार पौधे आदि वितरित किये गये.गौठान परिसर में वृक्षारोपण किया गया.स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों एवं गौठान समिति के सदस्यों से आजीविका गतिविधि केचुआ खाद उत्पादन,मछली पालन,बतख पालन आदि के विषय में चर्चा करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।


कार्यक्रम का संचालन अनिल शुक्ला,उपसंचालक कृषि विभाग ने किया.इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमति अमिता रात्रे,सरपंच ग्राम पंचायत पहंदा धनसिंह कंवर, गौठान समिति अध्यक्ष श्री जय नारायण कंवर, श्री बी पी भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा टी.आर.दिनकर,उद्यान विभाग आदि विभागीय कर्मचारी/अधिकरी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]