कोरबा 8 अगस्त (वेदांत समाचार) जिला कोरबा के ग्राम पंचायत दोदरो के किसान भाई आउ सियान मन हरेली त्यौहार के पूजा किए। सभी किसान भाई के बीच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रामअवतार जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष इंटक छत्तीसगढ़ थे। और उन्होंने नांगर रापा गैती कुदारी का हरेली के पर्व में पूजा कर किसान भाइयों के लिए मन्नत मांगी वह क्षेत्र के किसान भाइयों को हरेली त्यौहार के उपलक्ष पर बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं भीज दी। जायसवाल जी ने कहा कि हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ का सबसे पहला त्यौहार है। इसे छत्तीसगढ़ वासी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।
हरेली त्यौहार हर वर्ष सावन के महीने को अमावस्या तिथि में मनाया जाता है। एवं हरेली का मतलब हरियाली होता है। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा भी कहा जाता है क्योंकि छत्तीसगढ़ के किसान हमको अनाज प्रदान करते हैं और भूखे नहीं रहने देते हैं। उपस्थित गोपाल दास महंत प्रदेश मीडिया सचिव इंटक, धनराज निर्मलकर प्रदेश मीडिया प्रभारी इंटक, महेंद्र पटेल, प्रताप सिंह कंवर, मनोज सुरेश जग्गू राजू भीम घासीदास, गोपाल पैकरा आदि उपस्थित थे। हमारे छत्तीसगढ़ के परम परी हरेली त्यौहार में।
[metaslider id="347522"]