मिनीमाता जी के आदम कद प्रतिमा एवं गुरूघासीदास चौकी टी.पी. नगर का नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जीर्णाेधार न करने पर सतनामी समाज में रोष व्याप्त : जांगड़े

कोरबा 8 अगस्त (वेदांत समाचार)। सतनामी समाज के गुरू माता मिनीमाता जी का आदम कद प्रतिमा कोरबा के ह्दय स्थल कहे जाने वाले घंटा घर स्थित मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रांगण में 6 दिसंबर 2008 को नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा आदम कद प्रतिमा लगाया गया है। लेकिन उक्त प्रतिमा के आस-पास साफ सफाई एवं बने स्टेज में लगे टाईल्स पूर्ण रूप से जीर्ण-क्षीण हो गया है। इस संबंध में गत दिनों अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेष अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेन्द्र सिंह से उक्त स्थल की साफ सफाई एवं टूटे हुए टाईल्स की मरम्मत करने हेतु चर्चा की गई, फलस्वरूप प्राचार्य द्वारा यह कहा गया कि उक्त स्थान की मरम्मत एवं साफ-सफाई के लिए हमारे पास किसी भी प्रकार का कोई फंड नहीं है।

उक्त प्रतिमा नगन पालिक निगम द्वारा स्थापित की गई है और उन्ही का कार्य है, उक्त स्थान का रखरखाव एवं साफ सफाई करना साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा मेरी ओर से 2 बार नगर निगम आयुक्त को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया जा चुका है लेकिन आज पर्यन्त उक्त स्थान पर किसी प्रकार की कोई मरम्मत या सौन्दर्यीकरण नहीं किया गया है। साथ ही इस संबंध में तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती रानू साहू से भी सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया गया है साथ ही प्रतिनिधि मंडल के समक्ष ही निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा को तत्काल इस समस्या के निदान हेतु कार्यवाही करने का निर्देष दिया गया, लेकिन बड़े खेद की बात है कि अभी तक उक्त स्थान का सौन्दर्यीकरण व मरम्मत कार्य नगर पालिक निगम द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है। इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गुरूघासीदास चौक का भी निर्माण नगर निगम कोरबा के द्वारा कराया गया है। उक्त चौक का भी जीर्णांेधार कराना अति आवष्यक है। चूंकि सतनामी समाज का पूजा,अराधना स्थल भी है। इस संबंध में भी कलेक्टर कोरबा द्वारा नगर पालिक निगम को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देष दिया गया था लेकिन अभी तक निगम द्वारा उक्त विषय में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के साथ ही सतनामी समाज के लोगों में बहुत ही रोष व्याप्त है।

आगे मनीराम जांगड़े ने यह भी कहा कि आने वाले 11 अगस्त को ममतामयी मिनीमाता जी की पूण्यतिथि का कार्यक्रम स्थापित प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर पूजा अर्चना किया जाना है। लेकिन उक्त दोनो स्थान का नगर निगम कोरबा द्वारा रख रखाव नहीं होने  पर सतनामी समाज आने वाले समय में प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी, डॉ. षिव कुमार डहरिया नगरीय प्रषासन मंत्री छ.ग. एवं सतमानी समाज के गुरू रूद्रकुमार मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छ.ग. शासन से प्रत्यक्ष मुलाकात कर सतनामी समाज के भावानाओं को ठेस पहुॅचाने वाले अधिकारियों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करेंगे। जांगड़े ने यह भी कहा कि अगर निगम प्रषासन उक्त दोनों स्थानों का जीर्णाेधार नहीं कर सकते हैं तो अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति को लिखित में दें ताकि सतनामी समाज अपने स्तर से उक्त स्थान का जीर्णोधार करा सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]