कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में इस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप भी काफी कारगर साबित हुआ है। इसके जरिए हम घरों में रहकर भी अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से लगातार संपर्क में जुड़े रहे। अब व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर जोड़ रहा है जिसके जरिए यूजर्स कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए व्हाट्सएप ने भारत की केंद्र सरकार के साथ साझेदारी की है।
व्हाट्सएप के इस नए फीचर से कोविड टीका लगवा चुके लोगों का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में आसानी होगी, साथ ही उनके समय की भी बचत होगी। बता दें कि अभी तक वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए लोगों को CoWIN वेबसाइट या Aarogya Setu ऐप में लॉग इन करना पड़ता था। लेकिन अब यह काम MyGov Corona Helpdesk WhatsApp Chatbot के जरिए किया जा सकता है।
WhatsApp पर ऐसे डाउनलोड करें अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट
यूजर्स को केवल MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp चैटबॉट का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए यूजर्स को अपने फोन में +91 9013151515 नंबर को सेव करना होगा। इसके बाद आपको व्हाट्सएप पर जाकर इस नंबर पर मैसेज करना है। वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए चैट में “Download certificate” लिखकर भेज दें।
इसके बाद चैटबॉट आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजेगा। एक बार जब आप ओटीपी मिल जाए तो तो उसे चैट बॉक्स में टाइप करके भेज दें। एक बार ओटीपी वेरिफाई हो जाने के बाद, आपको नाम और मोबाइल नंबर के साथ एक मैसेज आएगा। आपसे पूछा जाएगा कि वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ‘1’ टाइप करें। 1 लिखकर भेजने पर आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]