कोरबा 7 अगस्त (वेदांत समाचार) चौकी हरदीबाजार पुलिस द्वारा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से दो मोटर सायकिल सहित 120 लीटर डीजल बरामद किया है।
दिनांक 07.08.2021 भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा खोमन लाल सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक, दरी के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवही की जा रही है।
आज दिनांक 07.08.2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग खदान में लगे वाहनों से डीजल चोरी कर तिनटिकया अण्डीकछार जंगल की रास्ते जा रहे कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उपथाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में हरदीबाजार पुलिस सूचना स्थल की रवाना हुए। मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर पुलिस पार्टी पहुंची तो कुछ लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को मौके पर पकड़ा गया तीन लोग भाग गये। मौके से 02 मोटर साईकिल क्रमशः 01. सीजी-12, एजेड 0293, 02. मोटर साईकिल सीडी डिलक्स सीजी-12 बीसी.4651 तथा मौके से 04 प्लास्टिक जरीकेन 35-35 लीटर वाले नीला कलर जिसमें प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल भर हुआ मौके में मिला। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम पुरेन्द्र कश्यप पिता बंशीलाल कश्यप उम्र 27 वर्ष साकिन ओझियाईन चौकी हरदीबाजार का रहने वाला बताया जो डीजल के संबंध में पूछने पर बताया कि बीतेरात अपने साथी सरवन गोंड़, भोला कश्यप ग्राम ओझियाईन, अमित गोड़ छेदूपारा बलिहापारा के साथ एसईसीएल दीपका खदान से चोरी कर लाना बताये डीजल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा गोलमाल जवाब देने लगा आरोपी पुरेन्द्र कश्यप को मौके पर धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस दिया जो किसी प्रकार कर वैधानिक दस्तावेज डीजल के संबंध में पेश नही किया आरोपी पुरेन्द्र कश्यनप पिता बंशी कश्यप उम्र 27 वर्ष साकिन ओझियाईन की कब्जे से गवाह सेवक राम देवार, राम शंकर राठौर के समक्ष (1) नीला रंग प्लास्टिक जरीकेन 35 लीटर वाले में प्रत्येक में 35-35 लीटर भर हुआ जुमला 120 लीटर कीमती 12000/- रूपये (2). एक मोटर सायकल प्लेटिना काला कलर क सीजी 12 एजे 0293 कीमती 35000 रूपये, (3). एक सीडी डीलक्स काला कलर क सीजी 11 बीसी 4651 कीमती 30000/- रूपये जुमला कीमती 77000/- रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है। चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में लगातार डीजल चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त धरपकड़ की कार्यवाही करने में निरीक्षक अभय सिंह बैस, सउनि. पुरुषोत्तम उईके, प्रआर. 215 ओमप्रकार डिक्सेना, आर. 271 संजय चन्द्रा, आर. 472 सुरेश कंवर द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।