आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने 15 अगस्त ’’स्वतंत्रता दिवस’’ और 19 अगस्त को ’’मोहर्रम’’ के अवसर पर बस्तर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है।
वहीँ कांकेर जिले में भी 15 अगस्त ’’स्वतंत्रता दिवस’’ और 19 अगस्त को ’’मोहर्रम’’ के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार ने शुष्क दिवस घोसित किया गया है।
दोनों ही जिलों में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात् देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटिन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर कोे स्वतंत्रता के अवसर पर 14 अगस्त को निर्धारित समयावधि के पश्चात एवं 15 अगस्त को पूर्णतः बंद रखने तथा मोहर्रम के अवसर पर 18 को निर्धारित समयावधि के पश्चात एवं 19 अगस्त को पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए हैं।