बिलासपुर 7 अगस्त (वेदांत समाचार)। बिलासपुर शहर के बीचोबीच एक ऐसा शासकीय महाविद्यालय है जो आए दिन सुर्खियों में रहता है, कभी अपनी उत्कृष्टता को लेकर तो कभी विवादों को लेकर। यह महाविद्यालय ग्रामीण छात्र-छात्राओं के लिए किसी वरदान की तरह है, जहां हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त करते है व अपने उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा तैयार करते है। परंतु पिछले कुछ समय से इस महाविद्यालय से संकट के बादल छट ही नही रहे है, फिर चाहे वो कॉलेज मैदान की विवाद की बात हो, या फिर एन.सी.सी. समाप्ति का संकट।
इस महाविद्यालय में देश की पैरामिलिट्री फोर्सेस का अंग माने जाने वाले एनसीसी की शाखा स्थापित है, महाविद्यालय में स्थापित यह यूनिट 7वीं छ.ग. बटालियन एन.सी.सी. बिलासपुर की सबसे पुरानी यूनिट होने का गौरव प्राप्त किये हुए है। जहां पर से प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रति वर्ष दर्जनों की संख्या में कैडेट्स भारतीय सेना, सेंट्रल आर्म फोर्स व राज्य पुलिस सेवा में चयनित होकर देश की सेवा करते है।
लेकिन पिछले कुछ समय से एन.सी.सी. की इस यूनिट की चमक को ग्रहण सा लग गया है, बटालियन का इतना गौरवशाली यूनिट होने के बावजूद पिछले 13 वर्षों से एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर के अभाव में केयर टेकर के भरोसे चला आ रहा है। इन 13 वर्षों में 4 केयर टेकर ने कार्यकाल बदल कर सेवाएं दी है। लेकिन इसके बावजूद पूर्णकालिक ANO की नियुक्ति आज तक नही हो पाई है। अब स्थिति यह है कि पूर्णकालिक एनसीसी अधिकारी के अभाव में इस महाविद्यालय को मप्र एवं छग एन.सी.सी. निदेशालय, भोपाल से कारण बताओ नोटिस व 22 अगस्त 2021 तक एन.सी.सी. अधिकारी नियुक्त न करने की अवस्था में महाविद्यालय से एन.सी.सी. शाखा समाप्त करने का पत्र प्राप्त हो चुका है। यदि ऐसा होता है तो उन सैंकड़ो बच्चों का सपना टूट जाएगा जो इस महाविद्यालय के एन.सी.सी. में प्रवेश लेकर भारतीय सेना में जाने के सपने बुनते है।
महाविद्यालय की ऐसे विषम परिस्थितियों में इसी कॉलेज के एन.सी.सी. के पूर्व कैडेट्स आशा की एक किरण बनकर सामने आए है। जो शासन प्रशासन से लगातार पत्राचार, मांग, ज्ञापन के माध्यम से इस महाविद्यालय में पूर्णकालिक एन.सी.सी. अधिकारी की नियुक्ति हेतु प्रयास कर रहे है। इस संबंध में वे आगामी दिनों में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल जी से मिलने वाले है। मंत्री जी से मिलकर वे अपने महाविद्यालय की एन.सी.सी. की यथास्थिति से अवगत कराते हुए समस्त समस्या रखेंगे व आग्रह करेंगे की महाविद्यालय की ग्रामीण बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल एक पूर्णकालिक एन.सी.सी. अधिकारी की नियुक्ति उक्त महाविद्यालय में हो इस संबंध में उचित कार्यवाही करें।
[metaslider id="347522"]