Vedant Samachar

BREAKING NEWS:ठेका कंपनी की लापरवाही, इस रास्ते में कभी भी आ सकती है मौत…

Vedant Samachar
1 Min Read

गरियाबंद,26 अप्रैल 2025 । पाण्डुका-अभनपुर मार्ग पर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 130C पर ठेका कंपनी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बीती रात सरकड़ा के पास मोपेड सवार दंपति सड़क पर बेतरतीब रखे निर्माण सामग्री से टकराकर ड्रेनेज के लिए खोदे गए पांच फीट गहरे गड्ढे में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से दंपति और उनकी मोपेड को बाहर निकाला गया। हादसे में दोनों को अंदरूनी चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, 193 करोड़ रुपये की लागत से इस मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें गुणवत्ता और निर्माण की गति को लेकर पहले भी सवाल उठाए जा चुके हैं। हादसे के बाद जब ठेका कंपनी मैसर्स सुभाष अग्रवाल के साइड इंचार्ज अमन दुबे से संपर्क किया गया तो उन्होंने सब कुछ ठीक होने और अन्य कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देकर जवाब देने से बचते नजर आए।

Share This Article