रायगढ़ 6 अगस्त (वेदांत समाचार) जिले के कोतवाली नगर निरीक्षक मनीष नगार के नेतृत्व में आज शाम ढिमरापुर के आगे मेन रोड़ पर अवैध कबाड़ के परिवहन में लिप्त ट्रक को कोतवाली स्टाफ द्वारा पकड़ा गया है । आरोपी पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई की गई है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली आज दिनांक 06/08/2021 के शाम मुखबीर से सूचना मिली कि 6 चक्का ट्रक में अवैध कबाड़ लोड होकर पूंजीपथरा की ओर जाने के लिए निकली है । सूचना पर थाना प्रभारी थाने से प्रधान आरक्षक नंदकुमार सारथी, श्याम देव साहू, आरक्षक उत्तम सारथी को रवाना किया गया । कोतवाली स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी एवं मुखबिर से संपर्क कर ढिमरापुर चौक के आगे रोड में छिपकर 06 छक्का के आने का इंतजार किये । देर शाम ईला माल रोड की ओर से *6 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 13 ए.के. 2305* में अवैध कबाड़ होने का संदेह होने पर कोतवाली स्टाफ द्वारा ट्रक को रुकवा कर ट्रक को चेक किया गया जिसमें लोहे के प्लेट के टुकड़े तथा लोहे के पुराने पार्ट्स एंगल के टुकड़े लोड थे । ट्रक का चालक *संजू चौहान पिता नेहरू चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी सांगी ताराई चौकी जूटमिल* द्वारा ट्रक में लोड कबाड़ के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाया । ट्रक का चालक कबाड़ को पूंजीपथरा के कंपनी में अवैध बिक्री करने ले जाना बताया ।
उक्त सामान चोरी का होने के संदेह पर कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रक को ले जाकर वजन कराया गया जिसमें करीब *7 टन कबाड़ कीमती ₹2,00,000* का लोड था। ट्रक के चालक संजू चौहान पर कोतवाली थाने में इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC* के तहत कार्यवाही की गई है तथा जप्तसुदा माल को मय वाहन उर्दना पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षा पूर्वक रखा गया है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक नंदकुमार सारथी, श्याम देव साहू, आरक्षक उत्तम सारथी की अहम भूमिका रही है ।
[metaslider id="347522"]