रायपुर 6 अगस्त (वेदांत समाचार) 15 अगस्त आजादी का पर्व हम सौभाग्यशाली है की हम इस वर्ष आजादी की 75 वी वर्षगाठ मनाएंगे देश की आजादी के लिए अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी आजादी के खुशनुमा माहौल में आज हम है तो अपने उन शहीदों क्रांतिकारियों की बदौलत जिन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया पूरे देशभर में और विश्व के उन राष्ट्रों में जहां भारतीय बसे है वीर शहीदों का पुण्य स्मरण करते हुए इस दिवस का स्मरण करते है । आजादी की 75 वी वर्षगाठ को एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान कर एक स्वरूप में मनाने की एक पहल छ्त्तीसगढ़ NGO महासंघ और समस्त सामाजिक व सेवाभावी संघठन एक साथ मिलकर इस महापर्व को यादगार स्वरूप देंगे 15 अगस्त रविवार 2021 को ठीक 11 बजे अपने अपने घरों की छत पर घर के आंगन में जो जहा है। उसी स्थान पर खड़े होकर एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान करेंगे जिस हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी आरम्भ है पिछले एक माह से अलग अलग स्तर पर बैठकों के दौर चल रहे है।
व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान के अंतर्गत विभिन्न राजनैतिक धार्मिक संघठनो को भी इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है जिस हेतु व्यक्तिगत मुलाकात कर आयोजन को संघठित रूप दिया जा रहा है व्यक्तिगत अपील वाले वीडियो बनाये जा रहे है तिरंगा झंडा लिए अपील करते वीडियो बनाने के लिए सुसज्जित स्टूडियो जो के पूरे आयोजन के लिए केंद्रीय कार्यालय पार्षद अमर बंसल के निवास श्याम खाटू मंदिर के पास समता कालोनी में स्थापित किया गया है अब तक 500 से अधिक वीडियो इस अभियान के प्रचार प्रसार हेतु तैयार किये गए है सोशल मीडिया में पूरे आयोजन को लेकर NGO महासंघ से जुड़े विभिन्न संघठन सहित सामाजिक धार्मिक राजनैतिक संघठन कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार में जुटे है इस पूरे आयोजन को लेकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम करने की भी तैयारी है जिस हेतु उस स्तर तैयारी भी की जा रही है घर घर मे राष्ट्रगान जो घर की छतों पर होगा उसके कवरेज के लिए बहुत से स्थानों पर कैमरे से रिकार्डिंग की तैयारी भी है जिसमे फ़ोटो वीडियो को रिकार्ड किया जाएगा ।
विभिन्न सामाजिक धार्मिक संघठन जो इस आयोजन में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे है 15 अगस्त को ठीक 11 बजे पूरा शहर 1 मिनट के लिए थम जाए जो जहां है उसी स्थान पर रुककर राष्ट्रगान करे इस अपील के साथ मीडिया जगत से जुड़े सभी सम्मानीय पत्रकारों से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की जा रही है पत्रकार वार्ता के दौरान सच्चिदानंद उपासने लक्ष्मीनारायण लाहोटी ,रविन्द्र सिंह ,अमरजीत सिंह छाबड़ा ,अमर बंसल, संदीप धुप्पड़, प्रशांत पांडे उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]