जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ (जे) के युवाओ द्वारा बिजली बिल को जलाकर शासन के इस निर्णय का विरोध प्रगट किया

कोरबा 6 अगस्त (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बिजली के बिल में 6 प्रतिशत की वृद्वि किए जाने को लेकर जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ (जे) के युवाओ द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित चैराहे पर बिजली के बिल को जलाकर शासन के इस निर्णय का विरोध प्रगट किया। पार्टी के युवाओं ने बिजली बिल कम करो के नारे भी लगाए

इस अवसर पर अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष साजू एलेक्स ने कहा कि हाथ में गंगा जल लेकर भूपेश सरकार ने चुनाव जितने आम जनता से दुनिया भर के वादे की थी जिसमें बिजली बिल हाफ करने का वादा भी मुख्य था लेकिन प्रदेश सरकार ने बिजली के बिल में प्रति युनिट 48 पैसे की दर से वृद्वि कर यह शाबिद कर दिया है कि उनके सारे वादे खोखले थे।

इस अवसर पर उपस्थित युवा के कोरबा लोकसभा अध्यक्ष रंजीत सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। चुनाव सें पूर्व किए गये वादों के विपरीत कार्य कर रही है। बिजली बिल के दरों में बढ़ौती तो एक नमुना है शासन द्वारा अभी और भी जन विरोधी निर्णय लिए जा सकते है। मगर पार्टी के प्रदेश भर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण सरकार के हर गलत निर्णय का पुरजोर विरोध करते रहेगी।
इस अवसर पर विरोध प्रगट करने पार्टी के युवाओं में मुख्य रूप से हुसैन खान, हिमांशु राव सेलार (विन्नी), मिर्जा आसिफ बेग (नीशु),हरि साहू, रिंकू, संजय राठौर, अमर पटेल, कामेश्वर राणा, रौनित कुलदीप, दानिश, शशांक बर्मन, हितेन्द्र निराला, सुरज यादव, समीर, मोनू, आषिस सुमेर, संतोष साहू, लक्की खटोलिया एवं सतीश के साथ साथ भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]