0 राम वन गमन पथ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश ।
जांजगीर-चांपा, 05 अगस्त, 2021/ कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज नगर पंचायत शिवरीनारायण में महानदी तट पर बनाए जा रहे राम वन गमन पथ का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण और जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधोसंरचना निर्माण करने के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राम वन गमन पथ की निर्माण एजेंसी, नगर पंचायत शिवरीनारायण और बरॉज निर्माण विभाग आपसी समन्वय कर निर्देशानुसार कार्य करें। उन्होंने महानदी तट पर तैयार किए जा रहे अधोसंरचना में बरॉज चालू होने पर अधिकतम जल स्तर का ध्यान रखते हुए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ और बराज में जल भराव होने की स्थिति में निर्माण किए जा रहे सौंदर्यीकरण व स्थापित मूर्तियां की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।
कलेक्टर ने निर्माणाधीन कैफेटेरिया और सामुदायिक शौचालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भवन के सौंदर्यीकरण के लिए बेहतर प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई की समुचित व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पानी निकासी के लिए ग्राउंड फ्लोर के लेवल का ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने प्रस्तावित नक्शे का अवलोकन कर सुव्यवस्थित पार्किंग और प्रवेश व निर्गम द्वार की सुंदरता सुनिश्चित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगर पंचायत सीएमओ से कहा कि नदी तट की नियमित साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए बनाए गए अधोसंरचना के नियमित संधारण किया जाए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन शिवरीनायण बरॉज का निरीक्षण कर जल संसाधन विभाग के अधिकारी से कार्य की पूर्णता के संबंध में चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी व पार्षद, सीएमओ, पामगढ़ एसडीएम करूण डहरिया तहसीलदार श्री प्रकाश चंद्र साहू, निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थि थे।
[metaslider id="347522"]