मोहम्मद रिजवान का पाकिस्तानी टीम में रहना मुश्किल? जानें कौन बन सकता है पाक का अगला कप्तान

नई दिल्ली,02 मार्च 2025 : पाकिस्तान की टीम पांच दिनों के भीतर ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई थी. इस करारी हार के बाद मोहम्मद रिजवान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अहमद शहजाद ने भी रिजवान की आलोचना की है और उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों का ठीक से इस्तेमाल नहीं किया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हालत सबसे खराब रही. पाकिस्तान के घर में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है लेकिन इससे पाकिस्तान पांच दिनों के भीतर ही बाहर हो गया था. इस करारी चोट के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पर लगातार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स निशाना साध रहे हैं. अब अहमद शहजाद ने भी रिजवान की कप्तानी की जमकर आलोचना की है और बताया कि बतौर कप्तान उन्होंने बहुत सारी गलतियां की है. वो कप्तानी में और बेहतर कर सकते थे.

पाक-इंग्लैंड का एक जैसा हुआ हाल
पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों का हाल इस टूर्नामेंट में एक जैसा रहा. पाक ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए. और उसका ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं इंग्लैंड ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच हार गई. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच से पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि ये उनका बतौर कप्तान आखिरी मैच होगा. इसके बाद मुद्दा उठा कि मोहम्मद रिजवान और जॉस बटलर में से ज्यादा खराब कप्तानी किसने की? इस सवाल के जवाब में अहमद शहजाद ने रिजवान की तगड़ी क्लास लगा दी.

रिजवान की कप्तानी पर भड़के शहजाद
मोहम्मद आमिर, अहमद शहजाद और राशिद लतीफ ‘हारना मना है’ शो पर पहुंचे थे. इस दौरान अहमद ने रिजवान और बटलर की कप्तानी के सवाल पर कहा कि अगर बटलर का देखा जाए तो वो एक आईसीसी इवेंट साल 2022 में जीता. इसके बाद दो आईसीसी इवेंट हार गया. वो अपनी टीम खड़ी नहीं कर सके. इसके लिए उन्होंने स्टेपडाउन कर दिया. लेकिन रिजवान के पास पिछले 6 महीने थे और उन्होंने ये छह महीने बहुत गंदे तरीके से इस्तेमाल किए. 6 महीने बहुत अच्छे से इस्तेमाल किए जा सकते थे.

अहमद शहजाद ने आगे कहा कि जिन खिलाड़ियों के साथ वो पिछले पांच से 6 महीने से थे चाहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ थे या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में थे उनको हटाकर एन टाइम पर दूसरे खिलाड़ियों को ले लिया. इसके अलावा पाक के पास सिर्फ एक ओपनर फखर जमां थे जो कि चोट से वापसी कर रहे थे. आप टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं और बाकी टीमों के पास देखें तो कम से कम तीन ओपनर होते हैं लेकिन पाकिस्तान के पास सिर्फ एक ओपनर था. इसके बाद एन टाइम पर पैराशूट के जरिए फहीम अशरफ को ले आए. आप एशिया के अंदर क्रिकेट खेल रहे थे देखा जाए तो दूसरी टीमों के पास कम से कम दो मुख्य और एक पार्ट टाइम स्पिनर था लेकिन पाकिस्तान सिर्फ एक स्पिनर अबरार अहमद के साथ गई. वनडे में 10 ओवर खुशदिल शाह और सलमान अली आगा से कराए गए. इसके अलावा शहजाद ने रिजवान पर ये आरोप भी लगाए कि जिन खिलाड़ियों को लेकर गए उनका ठीक से इस्तेमाल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि ये सारी चीजें थी जो हमारा कप्तान बेहतर कर सकता था लेकिन नहीं किया.

कौन बन सकता है पाकिस्तान का अगला कप्तान?
पाकिस्तान की हार के साथ ही कोचिंग स्टाफ और टीम में बदलाव को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. रिजवान के ऊपर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है. ऐसे में सवाल है कि अगर रिजवान को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है तो पाक का अगला कप्तान कौन होगा? इसे लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन माना जा रहा है कि सलमान अली आगा पाक की कमान संभाल सकते हैं. क्योंकि वो फिलहाल पाकिस्तान के उपकप्तान हैं.