लाहौर,27फरवरी 2025 । पाकिस्तान में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ होने लगी। इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ‘अफगान जलेबी, मासूक फरेबी’ गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
इरफान पठान के डांस पर फिर मचा बवाल
इरफान पठान पहले भी इसी गाने पर डांस कर चुके हैं। विश्वकप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था, तब भी पठान ने राशिद खान के साथ ‘अफगान जलेबी’ पर डांस किया था। इस पर पाकिस्तानी फैंस ने नाराजगी जताई थी और कमेंट्री के दौरान पक्षपात करने का आरोप लगाया था। तब इरफान पठान ने सफाई देते हुए कहा था कि राशिद खान से उनके अच्छे संबंध हैं और उन्होंने मजाक में चैलेंज किया था कि अगर अफगानिस्तान पाकिस्तान को हराएगा तो वे डांस करेंगे।
अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन, 2023 की जीत को बताया महज तुक्का
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तेजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया था। अब एक बार फिर इंग्लैंड को हराकर अफगान टीम ने दिखा दिया कि उनकी जीत महज एक तुक्का नहीं थी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद अफगान टीम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है, वहीं इंग्लैंड की इस हार ने टूर्नामेंट में नया मोड़ ला दिया है।