बिहार के रोहतास जिले का डेहरी स्थित महिला थाना में एक प्रेमी जोड़े की धूमधाम से शादी कराई गई यह शादी महिला थानाध्यक्ष की देख-रेख में हुई, इस दौरान पंडित ने थाने में मंत्रोच्चारण किए और वर- वधू ने एक दूसरे को भी वरमाला पहनाई प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और सात फेरे भी लिए फिर शादी संपन्न हुई।
महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि टंड़वा गांव के प्रेमी अभयकांत और पडुहार गांव की प्रेमिका प्रियंका के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था, लेकिन लड़के और लड़की वाले इस शादी के पक्ष में नहीं थे लड़की ने इसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई फिर लड़की की शिकायत पर लड़के को थाने बुलाया गया लड़के ने अपनी तरफ से शादी की सहमत जताई और फिर सहमत पूर्ण शादी संपन्न हुई।
दोनों की सहमति के बाद तत्काल थाना परिसर में हीं शादी के इंतजाम किए गए हिन्दू रीति-रिवाज के हिसाब से दोनों की शादी कराई गई इस मौके पर प्रेमी और प्रेमिका के भाई आदि मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए प्रेमी और प्रेमिका के परिजन तैयार नहीं थे शादी के लिए प्रेमिका अपने घर से चार बार भाग भी चुकी थी महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने लड़की की शिकायत पर लड़के को थाना बुलाया और दोनों की सहमती के बाद थाने में धूमधाम के साथ शादी करा दी।
प्रेमी और प्रेमिका दोनों बचपन से एक दूसरे से प्यार करते थे 8 साल से चल रहे इस प्रेम-प्रसंग के लिए प्रेमिका ने अपने परिजनों को मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानें और उसकी पिटाई तक कर दी इसके बाद लड़की अपने प्रेमी के पास मध्य प्रदेश पहुंच गई. प्रेमी ने भी अपने परिजनों को मनाने की कोशिश की लेकिन घरवालों के प्रेशर में आने के बाद उसने भी शादी से इनकार कर दिया ।
इसके बाद प्रेमिका के पास एक ही रास्त बचा वो था पुलिस से मदद मांगना प्रेमिका ने यही किया और वो सीधे महिला थाने पहुंच गई और अपनी प्रेम कहानी के बारे मे सबकुछ बता दिया फिर महिला थाने की पुलिस ने ही शादी करवा दी। दोनों पक्षों की सहमति से थाने में धूमधाम से विवाह हुआ इस शादी के पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने दोनों को नई जिंदगी और गृहस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]