0 कम समय में अधिक कमाई की लालच में डुबाई खून पसीने की गाढ़ी कमाई
कोरबा 5 अगस्त (वेदांत समाचार)। चिटफंड कंपनियों में निवेश कर ठगे गए जिले के हजारों पीड़ितों को रिफंड कराने उनके आवेदन लेने की कवायद कहीं कोरोना की तीसरी लहर को न्यौता न देदे। 6 अगस्त तक पीड़ितों के आवेदन लेने की व्यवस्था कार्यालय कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केंद्र एवं सभी सातों तहसीलों में की गई है। लेकिन गुरुवार को लाखों रुपए डूबे रकम की वापसी की आश में आवेदन करने पीड़ितों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि सारे कोविड -प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गई । कहीं चेहरे पर सही तरीके से मास्क नहीं लगे थे तो कई चेहरों से मास्क ही गायब थे। न ही जिला प्रशासन के जुर्माना के निर्देशों की कार्यवाई नजर आई।
देखें वीडियो –
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]