कोरबा 03 अगस्त (वेदांत समाचार) । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दिवंगत सैनिक लेफ्टिीनेंट अमोघ बापट के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। राजस्व मंत्री ने बापट परिवार के एचटीपीपी कॉलोनी दरी अन्नपूर्णा विहार स्थित निवास पर पहुंचकर लेफ्टिीनेंट अमोघ बापट के पिता प्रशांत बापट व अन्य परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार को इस विपदा के समय को सहन करने का ढ़ाढस बंधाया और स्वयं व कांग्रेस परिवार को बापट परिवार के साथ होने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि विगत 26 जुलाई को हिमांचल प्रदेश में हुई मूसलाधार बरसात और भूस्खलन की प्राकृतिक आपदा का हुए शिकार व्यक्तियों में कोरबा से अमोघ बापट भी थे। अमोघ बापट करीब चार साल पहले ही प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने व कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारतीय नौसोना में लेफ्टिीनेंट के पद पर नियुक्त हुए थे। भारतीय नौसेना में उनकी नियुक्ति कोरबा ही नहीं वरन समूचे राज्य के लिए गौरव का क्षण रहा है। आज जब अमोघ बापट हम सबके बीच नहीं हैं तो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की अपूरणीय क्षति हुई है। यद्यपि उस समय विधानसभा सत्र चल रहा था और राजस्व मंत्री कोरबा में उपलब्ध नहीं थे अतएव परिजनों से दूरभाष पर बात करके अपनी संवेदनाएं प्रकट किए थे। अब कोरबा वापस आने के बाद आज परिजनों के बीच जाकर उनसे मुलाकात किए।
बापट परिवार से मिलने के लिए राजस्व मंत्री के साथ कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल राजेन्द्र तिवारी, संतोष राठौर, रामकृष्ण साहू, आनंद पालीवाल, अमन पटेल, अरूण यादव, देव जायसवाल साथ में मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]