जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा ने विकास कार्यो का लिया जायजा, किया वृक्षारोपण

0 महिला स्व सहायता समूहों को गिनाया रोजगार के अवसर।

कोरबा, करतला 3 अगस्त (वेदांत समाचार) जनपद पंचायत करतला के मुख्यकार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा ने अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। सीईओ ने ग्राम पंचायत रोगदा एवं नवापारा (कोथारी) का औचक निरीक्षण किया और विकास कार्यो की प्रगति जानी। श्री मिर्झा ने ग्राम नवापारा (कोथारी) के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन में अधूरे पड़े कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश सरपंच एवं सचिव को दिए। वही स्कूल परिसर में हालही में हुए बोर खनन में आई तकनीकी खराबी को जल्द ठीक कराने तथा पानी टंकी सहित अन्य कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए है। जनपद सीईओ ने गांव की महिला समिति के साथ बैठक कर उन्हें रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि महिला स्व सहायता समूह राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित योजनाओं का लाभ लेकर पत्तल दोना, अगरबत्ती, साबुन, गोबर की लकड़ी बनाने सहित विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते है। रोजगार में सहयोग करने 1 लाख तक लोन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ ही प्रशिक्षण भी इच्छुक महिला समितियों को निःशुल्क कराया जा सकता है। उन्होंने कई महिला समितियों का उदाहरण देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु रोजगार के अवसरों को स्वीकार करने पर बल दिया।

शासकीय माध्यमिक शाला नवापारा (कोथारी) में जनपद सीईओ ने स्कूल शिक्षकों और महिला स्व सहायता समूह सदस्यों के साथ 6 नग पौधरोपण कर स्कूल परिसर को हरा भरा बनाये रखने की सलाह दी। इस दौरान सरपंच नवापारा (कोथारी), शुक्रवार सिंह, सचिव निरतु बिंझवार, माध्यमिक शाला प्रधानपाठक जेपी कश्यप प्रधान पाठक, डीआर देवांगन, व्ही के चंद्रा, अश्वनी लहरें, श्रीमती संतोषी महंत, श्रीमती अलका धैर्य, श्रीमती मोनिका सिंह, श्रीमती प्रमिला रात्रि, रतन सिंह गोविंद राम यादव उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]