रायपुर। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में आज पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत पर्यावरण कार्यकर्त्ता शुभांगी आप्टे ने महाविद्यालय के प्रयास में सहयोग करते हुए समस्त स्टाफ को कपडे के थैले निःशुल्क वितरित किये। गौरतलब है कि अग्रसेन महाविद्यालय में पॉलीथिन उपयोग को रोकने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में आज पर्यावरण कार्यकर्ता शुभांगी आप्टे को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम में आप्टे ने अपने बनाए गए कपडे की थैलों का वितरण किया ।
उन्होंने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे भी अपने आस-पास लोगों को भी पॉलीथिन बैग के बदले कपडे के थैले इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय ने पोलिथिन के उपयोग को रोकने के लिए महाविद्यालय के एनएसएस केडेटों सहित अन्य छात्रों के विभिन्न स्तरों पर प्रयास किये जाते हैं और विशेष अभियान भी चलाया जाता रहा है। इसी के तहत आज शुभांगी आप्टे को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने शुभांगी आप्टे को महाविद्यालय परिवार की ओर से उनके 56 विश्व रिकार्ड के लिए विशेष रूप से बधाई दी। महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने कहा कि एक गृहणी होने के बावजूद सुभांगी आप्टे ने अपने प्रयासों से पूरे शहर और प्रदेश में पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अनुकरणीय प्रयास किया है. कार्यक्रम का संचालन योग संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ मंजू सिंह ठाकुर ने किया. इसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के समस्त प्राध्यापक शामिल हुए।
[metaslider id="347522"]