श्योपुर। जिले के पत्थर खदान में भरे गहरे पानी में नहाते वक्त 2 स्कूली छात्र डूब गए। डूबे छात्रों का घंटे भर से तलाश किया जा रहा है लेकिन, पानी ज्यादा होने की वजह से बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो गई है। मामले में ठेकेदार और प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है।
दरअसल मामला विजयपुर थाना इलाके के चंदेली गांव के पास का है। सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा क्रेशर लगा रखा है, पास में पत्थर खदान है। खदान करीब 40 से 50 फीट गहरी है फिर भी ठेकेदार ने इसके चारों ओर तार फेंसिंग नहीं कराई है। खदान में पानी बहुत ज्यादा भरे होने की वजह से यहां रोजाना अनगिनत लोग रील बनाने और नहाने के लिए पहुंचते हैं।
मंगलवार को लगभग 100 स्कूली बच्चे भी नहाने के लिए यहां पहुंचे थे, इसी दौरान इकलौद गांव निवासी छात्र नीलेश जादौन और निखिल गोड गहरे पानी में डूब गए। दोनों की तलाश की जा रही है लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि, दो बच्चे नहाते समय पानी में डूब गए जिनकी तलाश की जा रही है।