कोरबा 2 अगस्त (वेदांत समाचार) दीपका उच्च मा. विद्यालय एवं प्राथमिक शाला नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के मुख्य आतिथ्य में आज प्रवेश उत्सव मनाया गया है।
दीपका वार्ड नं 2 ज्योति नगर प्राथमिक स्कूल के बच्चों को प्रवेश दिलाया गया। सर्वप्रथम संतोषी दीवान नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश कराया गया एवं बच्चो को पुस्तक वितरण किया गया ।
जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान , तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी , मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र दीपका डॉ. हरिप्रकाश कंवर , प्राचार्य श्रीमती उषा कटारे , तनवीर अहमद , विशाल शुक्ला , मनोरा लकड़ा , वीर सिंह कंवर सहित अन्य जनमान्य गणों ,सहित शिक्षक , शिक्षिकाओं की उपस्थिति में 10 वी , 12वीं के बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया। जहां श्रीमती संतोषी दीवान ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया वही तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने बच्चों को ‘खुद ही को कर इतना बुलन्द की उड़ने के लिए आसमा कम पड़ जाए , जो देख ले कोई तुझे तो खुद ब खुद नतमस्तक हो जाये ‘ कि पंक्तियों सहित बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन किया । डॉ कंवर द्वारा कोरोना से बचाव सहित पढ़ाई के उपाय बताए गए। भाई तनवीर अहमद , विशाल शुक्ला , मनोरा लकड़ा द्वारा भी बच्चों को प्रेरित किया गया। होप एन जी ओ संस्था द्वारा वृक्षरोपण करा मजबूत नींव की शुभकामनाएं दी गई । अंत मे प्राचार्य द्वारा आभार यक्त किया गया।
[metaslider id="347522"]