DAV खरमोरा में बारहवीं का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत

कोरबा 2 अगस्त (वेदांत समाचार) डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा का इस वर्ष का बरहवीं कक्षा का परिणाम उत्कृष्ट आने पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में काफ़ी प्रसन्नता देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा कक्षा बारहवीं सत्र 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें डीएव्ही खरमोरा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत 100% रहा। बरहवीं बोर्ड में कुल 49 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 23 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं शेष 26 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया है।


विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमन्तो मुखर्जी ने बताया विद्यालय के अंकित साहू ने 76% और मेघना रानी ने 72.8% अंक के साथ क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किये तथा दिप्ती, कथरीना और दीपक ने 71% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।


प्राचार्य हेमन्तो मुखर्जी ने बच्चों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापक-अध्यापिकाओं को हार्दिक बधाई दी और उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से मंज़िल को हासिल किया जा सकता है। अच्छे परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों की अपनी कड़ी मेहनत तो होती ही है लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन देने वाले हमारे शिक्षकों की भी अहम भूमिका होती है। श्री मुखर्जी ने उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]