NTPC लारा के खिलाफ भू-स्वामियों का फिर से शुरू हुआ आंदोलन….पढ़िये पूरी खबर

रायगढ़। जिले के लारा स्थित NTPC प्लांट के खिलाफ फिर से एक बार स्थानीय लोग गोलबंद हो गए हैं और कंपनी के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। उनके8 मांग है कि जिनकी जमीन प्लांट के लिए ली गई है उन्हें कंपनी नौकरी दे। इससे पूर्व भी कई महीने तक स्थानीय लोगों ने कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया था लेकिन कंपनी ने आजतक उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया।

कहा जाता है कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद कंपनी प्रबंधन से बात कर उन्हें उन स्थानीय लोगों को नौकरी और रखने के लिए कहा था जिनकी जमीन प्लांट के लिए अधिगृहित की गई है। कंपनी प्रबंधन ने इस संबंध में सरकार को आश्वस्त भी कर दी थी लेकिन स्थानीय लोगों को आजतक नौकरी नहीं मिल सकी जिससे वहां के लोग आंदोलित हो गए हैं।

2018 में हुआ था लाठीचार्ज

2018 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आंदोलन कर रहे स्थानीय लोगों को पुलिस लाठीचार्ज का बजी सामना करना पड़ा था उस समय स्थानीय लोगों को NTPC प्लांट इन नौकरी चुनावी मुद्दा भी बना और सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके कार्यान्वयन की भी शुरुआत की लेकिन NTPC प्रबंधन के अड़ियल रवैये के कारण यह संभव नहीं हो पाया।

फिलहाल स्थानीय लोगों ने फिर से आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है और आज से आंदोलन की शुरुआत कर दी है। देखना है कि NTPC अपने वही अड़ियल रवैये पर कायम रहता है या इस आंदोलन से कोई रास्ता निकलता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]