ENG vs SA : साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, जीत के लिए बनाने हैं 180 रन

ENG vs SA LIVE ,01मार्च 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. सेमीफाइनल के नजरिए से साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच काफी अहम है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर हो रही है. इंग्लैंड की टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. इसलिए इस मैच का उस पर कोई असर नहीं होगा, फिर भी वह एक जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी लाज बचाना चाहेगी. इसके अलावा जॉस बटलर के लिए कप्तान के तौर पर ये आखिरी मैच होगा. इसलिए वो भी इस मैच को जीतने के लिए जान लगा देंगे. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. वो सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी. बता दें कराची में इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.

साउथ अफ्रीका ने 11 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले आउट हो गए हैं.

साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दरअसल, अब अफगानिस्तान की टीम नेट रन रेट में अफ्रीकी टीम से आगे नहीम निकल सकती है.

इंग्लैंड की टीम 179 रन पर ऑलआउट हो गई है. इस दमदार प्रदर्शन के साथ साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के और करीब पहुंच गई है.

इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी टूट गई है. दरअसल, टीम के कप्तान जोस बटलर भी 21 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे हैं. क्रीज पर अब इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी है.

इंग्लैंड ने अपना 8वां विकेट भी गंवा दिया है. जोफ्रा आर्चर 25 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. इंग्लैंड को ये झटका 171 रन के स्कोर पर लगा है.

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे एडेन मार्करम चोटिल हो गए हैं. ऐसे में हेनरिक क्लासेन टीम की कमान संभाल रहे हैं. मार्करम जरूरत पड़ने पर ही बल्लेबाजी के लिए आएंगे.

इंग्लैंड ने 129 रन के स्कोर पर अपना 7वां विकेट गंवा दिया है. जेमी ओवरटन 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

इंग्लैंड को 114 रन के स्कोर पर छठा झटका भी लग गया है. लियम लिविंगस्टन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है. जो रूट 37 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं.

इंग्लैंड ने 99 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया है. हैरी ब्रूक 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

7 ओवर का खेल हो चुका है. इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए हैं.

मार्को यानसन ने कराची में कहर बरपा दिया है उन्होंने अपने चौथे ओवर में ही 3 विकेट झटक लिए हैं और इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है.

इंग्लैंड की टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. बेन डकेट भी मार्को यानसन का शिकार हो गए हैं. उन्होंने 24 रन बनाए.

2.3 ओवर में इंग्लैंड ने महज 20 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है और फिलहाल मुश्किल में लग रही है.

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया है. फिल सॉल्ट के बाद जेमी स्मिथ भी आउट हो गए हैं. मार्को यानसन ने उनका शिकार किया.

जेमी स्मिथ नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरे हैं.

पहले ही ओवर में इंग्लैंड की टीम को झटका लग गया है. फिल सॉल्ट 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मार्को यानसन ने उनका शिकार किया.

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है.

नेशनल एंथम सेरेमनी पूरा हुआ. थोड़ी देर में खिलाड़ी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने वाले हैं.
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह एडेन मार्करम कप्तानी कर कर रहे हैं.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI: रायन रिकल्टन, रासी वैन डर डुसैं, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, केशव महाराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद.

टॉस के लिए साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम आए.

इंग्लैंड की टीम ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीका की पहले गेंदबाजी

किसका पलड़ा भारी?

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 70 वनडे मैच गए हैं. इसमें इंग्लिश टीम ने 30, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने 34 मैचों में बाजी मारी है. वहीं 5 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई रहा. इसका मतलब है कि साउथ अफ्रीका ने ज्यादा मैच जीते हैं, लेकिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है. कराची में भी फैंस को इसी तरह के मुकाबले की उम्मीद होगी. लेकिन हालिया फॉर्म की बात करें तो इंग्लैंड की टीम काफी संघर्ष करती हुई दिख रही है और उसका मनोबल गिरा हुआ है. इस टूर्नामेंट में भी वो कोई मैच नहीं जीत सकी है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम ने 2 मैचों में 1 एक मैच बड़े अंतर जीता है. उसके खिलाड़ी भी फॉर्म में लग रहे हैं. इसलिए उसका पलड़ा भारी लग रहा है.

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:

रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसैं, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, तबरेज शम्सी, कॉर्बिन बॉश.

इंग्लैंड का स्क्वॉड:

फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन, रेहान अहमद.