भारी वाहन की ठोकर से मानसिक रोगी की मौत

बांगो 28 जुलाई (वेदांत समाचार) – बांगो थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में मोरगा और ग्राम केंदई के बीच हुए हादसे में एक मानसिक रोगी की मौत हो गई। अज्ञात भारी वाहन की ठोकर से व्यक्ति की मौत होने की बात कही जा रही है। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मृतक की लाष को बीच सड़क से हटाकर किनारे लाया और कफन ओढ़ाकर मानवता का परिचय दिया। मृतक की षिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।