BREAKING NEWS:रेलवे स्टेशन पर 77 लाख से अधिक राशि जब्त, यात्री के खिलाफ कार्रवाई

अरियालूर,01मार्च 2025 : तमिलनाडु के अरियालूर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस और आयकर अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की। रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के पास से 77 लाख 11 हजार 640 रुपये जब्त किए गए। अधिकारियों ने यात्री की पहचान कर ली है, जिसका नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यात्री हावड़ा एक्सप्रेस से हावड़ा से त्रिची जा रहा था, जब उसके पास से बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए हैं। स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान, रेलवे पुलिस को 500 रुपये के नोटों के बंडल से भरा एक बैग मिला। पूछताछ करने पर यात्री विनोद कुमार ने दावा किया कि पैसों से भरा बैग उसका है और वह एक व्यवसायी है। यात्री ने बताया कि उसने मक्का बेचकर पैसा कमाया है। हालांकि, वह अपने दावे को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

इसके बाद रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर अधिकारियों को दी। आयकर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर यात्री को हिरासत में ले लिया और उससे आगे की पूछताछ करने लगे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पैसा हवाला लेनदेन के लिए ले जाया जा रहा था। आयकर अधिकारियों ने विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि जब्त की गई राशि सरकारी खजाने में जमा की जाएगी।