प्रधानमंत्री आवास पूरी तरह गुणवत्ताहीन नगर निगम पर उठे सवाल, 4 मंजिला फ्लैट में जगह- जगह दरारें

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा शहर के बाहरी हिस्सो में निर्माण कराए जा रहे करोड़ों रुपये की लागत वाले प्रधानमंत्री आवास पूरी तरह गुणवत्ताहीन नजर आ रहे है। 4 मंजिला फ्लैट में जगह- जगह दरारे, खिड़की, दरवाजे उखड़े हुए, ऊपर की छत पर पानी का भराव मानो तालाब बना दिया हो। जबकि अभी बारिश उतनी अधिक नहीं हुई है। सिंटेक्स की टंकिया फूटी हुई है। इतना ही नहीं टंकियों के ढक्कन गायब। जबकि अभी मकानों का आबंटन नहीं हुआ है।

इस बात का अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि आने वाले 5 सालों में 4 मंजिला बिल्डिंग तास के पत्तो की तरह धराशाही हो जाएगी। कुछ लोग मकानों में अवैध तरीके से घुस भी चुके है। नगम प्रशासन की लापरवाही देखने मिल रही हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]