कुरूडीह में सौर उर्जा चलित सामुदायिक सिंचाई योजना एक माह में होगा पूरा, कलेक्टर श्रीमति रानू साहू ने दिए निर्देश

कोरबा 26 जुलाई 2021/आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कोरबा विकासखण्ड के कुरूडीह गांव में निर्माणाधीन सौर उर्जा चलित सामुदायिक सिंचाई योजना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने  योजना के तहत अब तक हुए काम पर संतुष्टि जताते हुए आगामी एक महीने के भीतर इसे पूरा करने के निर्देश के्रडा विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एन. के. राय को दिए। कलेक्टर ने मौके पर ही इस सामुदायिक सिंचाई योजना से संबंधित पूरी जानकारी क्रेडा विभाग के अधिकारियों से ली। इस योजना के पूरे हो जाने से कुरूडीह सहित आसपास के गांवो के लगभग 80 सब्जी उत्पादक और खेती करने वाले किसानों को फसलों के लिए सिंचाई का भरपूर पानी मिलेगा। इस योजना के तहत डोमनाला के किनारे सौर उर्जा से चलने वाले 10 -10 हाॅर्सपावर के चार पंप स्थापित किए जाएंगे। पंप स्थापना के लिए मजबूत आधार संरचना और सौर पैनलों को लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। 40 हाॅर्स पावर के इन पंपो से डोमनाला से पानी खींचकर कुल चार किलोमीटर की पाईपलाइन से लगभग 40 हेक्टेयर (85 एकड़ से अधिक) रकबे में लगी सब्जियों और फसलों में सिंचाई की सुविधा विकसित की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]