बागबाहरा । आज किसान हित के नाम पर भाजपा के धरने की नौटंकी पर अंकित ने कहा कि जिनके केंद्रीय मंत्री किसानों को मवाली कहते है, 5 एकड़ तक के किसान को मात्र 6000 रुपये दे कर अहसान बताते है । अंकित ने भाजपा से अनुरोध किया कि किसान विरोधी भाजपा पहले 3 काले कृषि कानून वापस ले जिसके कारण भी मॅहगाई बढ़ रही है । एम एस पी पर कानून लाये व दिल्ली बॉर्डर पर मर रहे किसानों की सुध ले और इसी प्रकार अंकित ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपाई अगर शराब बंदी की बात करते है, तो मेरा दावा है की खल्लारी विधानसभा के सिर्फ बागबाहरा शहर के साथ साथ गाँव गाँव में भाजपा से जुड़े लोग ही शराब की अवैध बिक्री बंद कर दें तो लगभग शराब बंदी जैसी स्थिति हो जाएगी । क्यों कि आज भी खल्लारी में भट्टी और भट्टे का काम भाजपा से जुड़े लोग ही कर रहे है ।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]