गरियाबंद,17 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। राजिम कुंभ मेला में पहुंचने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के भरपूर साधन है। नए मेला मैदान में लगे मीना बाजार के साथ साथ मेले में विभिन्न प्रकार के झूले और मनोरंजन के कई साधन हैं। वहीं नदी पर श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर के पास मनोरंजन के लिए दो झांकी लगी हुई है। जिसमें एक जगत मोहिनी और कौरव नगर तथा दूसरा मोगली द जंगल बुक बनाया गया है। जगत मोहिनी झांकी के संचालक संतोष तिवारी ने बताया कि विगत 15 वर्षों से झांकी लगा रहे हैं। वहीं दूसरे झांकी के संचालक प्रकाश वैष्णव द्वारा पहली बार झांकी लगाया गया है।
मोगली द जंगल बुक में मोगली और बघीरा की कथा पर आधारित प्रदर्शनी बच्चों के बीच मेले का मुख्य आकर्षण बना हुआ है। प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर मोंगली और बघिरा की चलित झांकी बच्चों को अपनी ओर आकार्षित कर रहा है। प्रदर्शनी के संचालक ने बताया कि टीवी में आने वाले कार्यक्रम मोंगली को देखकर हमने खास बच्चों के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है। यहां आने वाले बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े लोग भी प्रदर्शनी का आनंद उठा रहे हैं। प्रदर्शनी में बच्चों के अलावा बड़ों की भी काफी भीड़ देखी गई, जो मोंगली और बघिरा के जीवन पर आधारित इस चलित झांकी में जीवंत प्रस्तुति देखकर रोमांचित हो रहे हैं।