रायगढ़,20फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब सभापति और नेता प्रतिपक्ष के नामों को लेकर चर्चाएं जारी है। शहर में दोनों ही मुख्य पार्टिंयों से तीन से चार नाम ऐसे हैं, जो सभापति और नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में हैं।
सभापति को लेकर सुरेश गोयल, पूनम सोलंकी और डिग्री साहू के नामों की चर्चा है। इमसें सुरेश गोयल पिछले करीब 45 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। साथ ही वे तीन बार पार्षद व एक बार सभापति का प्रभार भी संभाल चुके हैं।
इसके अलावा नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में इनके नामों की चर्चा सभापति को लेकर काफी है। इसके अलावा 18 नंबर वार्ड की पार्षद पूनम सोलंकी, जो इस बार निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं।
निगम के सभापति को लेकर इन नामों पर चर्चा
पिछले कार्यकाल में वे भाजपा की ओर से नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुकी हैं। उनके नामों की चर्चा भी सभापति को लेकर चल रही है। इसके अलावा सभापति के लिए तीसरा नाम पंकज कंकरवाल का चर्चा में है।
पंकज भारतीय जनता पार्टी में पिछले करीब 27 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं और इस बार पार्षद चुनाव जीतने के बाद वे 5 बार पार्षद बन चुके हैं। साथ ही एक बार नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में नगर निगम में सभापति को लेकर इन तीन नामों पर चर्चा हो रही है।
कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष होगा कौन
नगर निगम में अब कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए भी कवायद तेज हो जाएगी। उससे पहले नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस से तीन नामों की चर्चा है। जिसमें 6 बार पार्षद व 1 बार सभापति रह चुके जयंत ठेठवार को मुख्य दावेदार माना जा रहा है।
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष के लिए 7वीं बार पार्षद बने सलीम नियारिया की चर्चा भी खूब है। इसके अलावा 5 बार पार्षद रह चुके लक्ष्मी साहू का भी नाम सामने आ रहा है। ये तीनों कांग्रेस के ऐसे पार्षद रहे हैं, जो अपने वार्ड से अब तक एक बार नहीं हारे हैं।