रायपुर 25 जुलाई (वेदांत समाचार)भारत में प्राचीनतम समय से ही गुरु शिष्य की परंपरा चली आ रही है। पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णनजी स्वयं शिक्षक थे। शिक्षकों की महत्ता,आदर्श को जीवन पर्यंत कायम रखने के लिए वे अपने जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रुप में समर्पित किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रति वर्ष 05 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर पर केन्द्र एवं राज्य शासन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका एवं उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने की श्रेष्ठ परंपरा कायम है।
विगत दिनों,महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया,मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, शिक्षा सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व सभी उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं की घोषणा माननीय शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल फेसबुक लाईव प्रसारण कर किया।शिक्षा,कला, सांस्कृतिक, स्वच्छता, पर्यावरण,पढ़ई तुहर द्वार, मोहल्ला कक्षा, आनलाईन कक्षा संचालन एवं कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल में समाज सेवा, जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं कीर्तिमान स्थापित करने वाले नगर, जिला एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले, अत्यंत विनम्र, मृदुभाषी, परम सहयोगी, श्रेष्ठ शिक्षक अभिषेक काल्विन को 05 सितंबर शिक्षक दिवस को महामहिम राज्यपाल पुरस्कार से नवाजे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला जांजगीर चांपा के प्रतिभावान शिक्षक, दृढ़ निश्चयी, कर्मठ, लगनशील,कुशल नेतृत्व क्षमता, नवाचार एवं विशिष्ट अध्यापन कार्य शैली से परिपूर्ण,आदर्श शिक्षक अभिषेक काल्विन वर्तमान में शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांपा में सेवारत हैं। इनके द्वारा जिला प्रशासन के आदेशानुसार अनवरत कोविड-19 सहायता कक्ष रेलवे स्टेशन चांपा में निष्ठा पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है।
शिक्षक काल्विनजी के द्वारा लॉकडाउन के समय गरीबों, पीड़ितों के सहायतार्थ, नाश्ता,भोजन मास्क एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है। ज्ञात हो कि राज्यपाल पुरस्कार 2020 हेतु चयनित शिक्षक अभिषेक काल्विन राष्ट्रीय गुरु गौरव रत्न अवॉर्ड 2020 से सम्मानित शिक्षक है।
शिक्षक अभिषेक काल्विन जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान माननीय विधायक केशव चंद्रा जी के द्वारा, नगर में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में विधायक मोतीलाल देवांगन के द्वारा, हसदेव महोत्सव में सांस्कृतिक सहयोगी के रुप में माननीय राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव डहरिया जी के हाथों सम्मानित शिक्षक है। इन्हें ज्ञानदीप शिक्षक सम्मान, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार 2016, का पुरस्कार प्राप्त है।
कोविड-19 के तहत प्रथम एवं द्वितीय संक्रमण के दौरान अनवरत 100 दिनों से अधिक उल्लेखनीय,उत्कृष्ट सेवाकाल के लिए रेलवे प्रशासन चांपा, शिक्षा समृद्धि अभियान जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जांजगीर चांपा, जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जांजगीर-चांपा में कोरोना वारियर्स का सम्मान प्रदान किया गया है।
अनेक उपलब्धियों एवं सम्मान से सम्मानित शिक्षक अभिषेक काल्विन का राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयन किए जाने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, विभिन्न शिक्षक संगठनों, सामाजिक संगठनों, सहित समुचे शिक्षा , सामाजिक, सांस्कृतिक व कला जगत में हर्ष की लहर व्याप्त है एवं सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
[metaslider id="347522"]